डायवर्सन के नाम पर ठगे जा रहे हैं लोग

0
1188

बालोद जिला सहित गुण्डरदेही क्षेत्र में भु व्यपर्तन डायवर्सन के नाम पर मनमाना उगाही करने के बाद भी काम नहीं करवाया जा रहा हैं। अपना धन गमाकर हताश निराश लोग बैठे हैं ।निर्माण कार्य हेतु नगरी क्षेत्र में नगरी निकाय से अनुमति अनिवार्य होता हैं जिसके लिये डायवर्शन अनिवार्य है चाहे व्यवसायिक परिसर या उद्योग लगाने हो ,मकान बनाने हो । इसी का फायदा उठाकर कुछ लोग अपना रोजी-रोटी चला रहे हैं। लोगों से मनमाना उगाही कर भटकने के लिए छोड़ दे रहें हैं। इन दलालों के एजेंट सरकारी तंत्र में बैठे हुए हैं जब भी कोई डायवर्सन से संबंधित पूछताछ के लिए सरकारी ऑफिस का रूख करता है ,इनके एजेंट दलालों का पता बताते हैं। नगर पंचायत गुंडरदेही नगर पंचायत अर्जुंदा सहित नगरी क्षेत्र में डायवर्सन के नाम पर भारी लूट मची है । क्षेत्र में तेजी से अवैध प्लाटिंग का कारोबार तेजी से बढ़ा है भोले-भाले लोग अपना मकान व व्यवसाय के लिए प्लाट तो ले लेते हैं परंतु अवैध प्लाटिंग होने के चलते उनका डायवर्सन कार्य नहीं हो पाता । अवैध प्लाटिंग करने वालों ने कागज पर ही लेआउट बनाकर प्लाटिंग का अपना अवैध धंधा कर रहे हैं जिसके चलते बाद में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

वही नगर निवेश के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा एक ही तरह के मामले में अलग-अलग व्यक्तियों के लिए अलग-अलग निर्णय दिया जाना संदेह को उजागर करता है। क्षेत्र में डायवर्सन का खेल ऐसा हो चुका है जिस टेबल पर फाइल जाना है वहां से लेकर दलाल तक हर कोई लूट रहा है। गुंडरदेही मेन रोड के कुछ व्यापारियों ने बताया उन्होंने डायवर्सन के लिए किसी को काम दिया था परंतु 30 ,40 हजार रुपए लेने के बाद भी उनका काम नहीं किया गया और ना ही पैसे वापस लौट गये। डायवर्सन का कार्य भू राजस्व संहिता के अंतर्गत आता है जो पूर्ण रूप से विधिक व्यवसाय करने वाले के अधिकार क्षेत्र का है परंतु गैरविधिक व्यवसायी को सरकारी तंत्र द्वारा सहयोग किया जाना भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png