“राजधानी में गरजे कर्मचारी अधिकारी”

0
219

जगदलपुर। कलम रख- मशाल उठा आंदोलन के तहत छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के तिसरे चरण के आंदोलन में दिनांक 19 दिसंबर शनिवार को राजधानी रायपुर में पूरे प्रदेश के 29 जिलों व 146 विकास खंडों से आए हुए हजारों कर्मचारी अधिकारी जंगी धरना व महारैली में अपनी 14 सूत्री मांगों के लिए सड़क पर उतरे। सर्वप्रथम धरना स्थल बूढ़ा तालाब रायपुर में दोपहर 12:00 बजे से धरना दिया गया जहां छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा व विभिन्न 22 मान्यता प्राप्त संगठनों के प्रांत अध्यक्षों ने धरना सभा को संबोधित किया तत्पश्चात दोपहर 2:00 बजे वादा निभाओ महारैली निकाली गई। रैली में हजारों की संख्या में कर्मचारी -अधिकारी उपस्थित थे जिसे सप्रे शाला स्कूल के पास रोक दिया गया ।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संभाग प्रभारी कैलाश चौहान, संभागीय संयोजक गजेंद्र श्रीवास्तव, व जिला संयोजक आर डी तिवारी, संरक्षक शिव मिश्रा, विजय सिंह ,टार्जन गुप्ता ,बसंत जैन, नितेश महंत ,अजय श्रीवास्तव, सुभाष पांडे, अतुल शुक्ला ,संजय चौहान, अनिल गुप्ता, शैलेश जोशी ,प्रमोद पांडे ,अमित झा, धनंजय देवांगन, रज्जी वर्गीज, चंद्र प्रकाश देवांगन, जे एन जोशी ,सुदामा श्रीवास्तव, अविन मंडावी ,राजकुमार झा, एस एस कुरैटी, भैनेश श्रीवास्तव ,टी पी पांडे, हरीश पाठक, सेठिया, रविंद्र विश्वास ,मनोज आदि ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारी -अधिकारी को महंगाई भत्ते की लंबित किस्त, सातवां वेतनमान का एरियर, लंबित वार्षिक वेतन वृद्धि सहित 14 सूत्रीय मांगों के लिए पूरे प्रदेश के कर्मचारी- अधिकारी आक्रोशित हैं तथा अपनी मांगों को पूर्ण कराने अब आंदोलन के तिसरे चरण में राजधानी रायपुर में महारैली निकालकर संघर्ष कर रहे हैं ,अब भी सरकार कर्मचारी अधिकारी की मांगों को पूरा नहीं करती है तो आने वाले दिनों में अनिश्चितकालीन हड़ताल जैसे कदम उठाना पड़ सकता है ।