जगदलपुर के 8 हजार निरक्षरों को बनाया जाएगा साक्षर

0
26
  • बीईओ मानसिंह भारद्वाज ने कार्यक्रम में दिए टिप्स 

जगदलपुर उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड स्त्रोत समन्वयक कार्यालय जगदलपुर में विकासखंड स्तरीय स्वयंसेवी शिक्षकों के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

प्रशिक्षण में विकासखंड जगदलपुर के कुल 82 स्वयंसेवी शिक्षकों ने उपस्थिति दर्ज कराई। प्रशिक्षण के मौके पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी मानसिंह भारद्वाज, जिला परियोजना अधिकारी राकेश खापर्डे, श्रीमती भारती देवांगन सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी भारती देवांगन एवं बीआरसी गरुण मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इन सभी अधिकारियों ने प्रशिक्षार्थियों को उल्लास कार्यक्रम के संबंध में मार्गदर्शन दिया। उल्लास कार्यक्रम के अंतर्गत 15 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे व्यक्ति जो किसी कारण शिक्षा से वंचित होकर असाक्षर रह गए हैं, उन्हें 200 घंटे की कक्षा लगाकर साक्षर किया जाना है। जिसमे विकासखंड जगदलपुर ने 8000 से अधिक निरक्षरों को साक्षर करने का लक्ष्य रखा है, जिसके लिए विकासखंड के शिक्षकों के अलावा स्वप्रेरणा से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के युवा भी स्वयंसेवी शिक्षक की भूमिका में हैं।