डोली यात्रा के दौरान संघर्ष ; कई घायल, गांव में पुलिस बल तैनात

0
104
  • स्कार्पियो को ट्रक से डेस लगने पर मचा बवाल, सड़क पर हुआ संग्राम
  • हथियारों से लैस युवकों ने वाहनों में की तोड़फोड़, ग्रामीणों से मारपीट

जगदलपुर.संघर्ष, मारपीट और तोड़फोड़ की यह घटना बीती देर रात तोकापाल के परपा में हुई. वारदात में करीब दर्जन भर लोगों कोचोट आई है. सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. स्थिति अब नियंत्रण में बताई गई है. बस्तर ( जगदलपुर ) के महाराजा के निमंत्रण पर दंतेवाड़ा के मंदिर से निकली माता दंतेश्वरी की डोली बीती रात करीब 11 बजे तोकापाल परपा पहुंची.

तोकापाल की ग्राम गुड़ी में पूजा के दौरान सड़क पर ज़बरदस्त मारपीट की घटना हो गई. बताया जाता है कि माता की डोली के साथ आए कुछ युवक नशे की हालत में थे। जिनकी हरकतों की वजह से स्थिति बिगड़ गई. बताते हैं कि डोली के काफिले में शामिल एक स्कार्पियो वाहन को रास्ते से गुजर रहे ट्रक ने हल्की ठोकर मार दी. इसके बाद स्कार्पिय सवार युवकों ने ट्रक ड्राइवर की पिटाई शुरू कर दी. बीच बचाव के लिए पहुंचे परपा के कुछ युवकों के साथ भी मारपीट की गई. इसके बाद गांव के अन्य लोग भी आ गए और दोनों गुटों में संघर्ष शुरू हो गया. बाहर से आए युवक हथियारों से लैस थे इसलिए वे गांव वालों पर भारी पड़ गए. बाहरी युवकों ने गांव वालों को दौड़ा दौड़ा कर मारा पीटा, वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की और गांव के घरों के दरवाजों तथा शटर पर रॉड से वार किए. बाद में पहुंचे पुलिस बल ने हालात काबू में कर लिया. घायलों का उपचार और मुलाहिजा कराया गया है. वहीं वारदात की खबर मिलने पर कांग्रस नेता छविन्द्र कर्मा व तूलिका कर्मा ने गांव पहुंचकर हालात की जानकारी ली व घायलों से मिले.

==??????????