मंत्री लखमा दादी नए अवतार में

0
133
  • आटा गूंधा, थामा बेलन पाटा, खुद बेल – बेल कर छानते रहे पूरियां
  • दुर्गा पूजा में भोग भंडारा के लिए कवासी लखमा बन गए रसोईया


जगदलपुर अपने निर्वाचन क्षेत्र के एक दुर्गा पूजा पंडाल में छत्तीसगढ़ के उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा का एक नया अवतार देखने को मिला.यह अवतार था रसोईये का. मंत्री ने खुद आटा गूंधा, बेलन – पाटा लेकर पूरियां बेलने लगे और कड़ाहे में तलकर निकालने भी लगे लखमा दादी. अपने विधायक और मंत्री के सादगी भरे इस नए अवतार को देख लोग उनके कायल हो गए.


यह अद्भुत दृश्य सुकमा जिले के छिंदगढ़ में देखने को मिला.
सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति छिंदगढ़ में नवरात्रि के अंतिम दिन पूजा में उद्योग मंत्री कवासी लखमा शामिल हुए। मंत्री ने दुर्गा माता की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। 32 वर्ष से सफलता पूर्वक दुर्गा जी की प्रतिमा स्थापना के लिए मंत्री ने आयोजकों को बधाई दी।दुर्गा पूजा का अंतिम दिन था इसलिए पूजा समिति ने भक्तों के लिए भंडारा का भी आयोजन कर रखा था. समिति के पदाधिकारी, सदस्य, महिलाएं व ग्रामीण भंडारे के लिए सब्जी पूरियां बनाने में लगे हुए थे. लखमा उस अस्थाई रसोई में पहुंच गए और लोगों के साथ बैठकर आटा गूंधने लगे. फिर वे पूरियां बेलने और कड़ाहे में पूरियों को तलने भी लगे. लखमा ने काफ़ी देर तक रसोई में सेवा दी. इसके बाद उन्होंने कहा कि समिति व ग्रामवासियों के मनोरंजन के लिए नाट (भीम शक्ति) का आयोजन कराया जाएगा। कवासी लखमा ने भंडारे में प्रसाद भी ग्रहण किया। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता, नगरवासी एवं दुर्गा उत्सव समिति के सदस्य उपस्थित थे।