गणेश प्रतिमा विजर्सन दौरान बुजुर्ग व्यक्ति से गाली गलौच व मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर, जेल भेजा

0
149

गणेश प्रतिमा विजर्सन दौरान बुजुर्ग व्यक्ति से गाली गलौच कर, मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी को पकड़ कर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि दिनांक 20.09.2021 को रात्रि में धरमपुरा में मोटरू प्रकाश चौधरी को गणेश प्रतिमा विजर्सन जुलुस में शामिल उमेश सक्सेना, राहुल, वासू, व आशिष द्वारा आपस में लडाई झगड़ा हो रहे थे जिसे मोटरू प्रकाश के द्वारा समझाईश देने व आपस में लड़ाई मत करो कहने की बात पर आरोपियों ने मोटरू प्रकाश के साथ गाली गलौच कर, मारपीट किया गया था मामले में आहत के पुत्र मोटरू सूर्यरत्ना श्रीनिवास के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में धारा 294, 323, 506-बी, 456, 34 भादवि0 कायम कर, अनुसंधान में लिया गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र सिंह मीणा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। विवेचना के आरोपी वासु सेट्ठी को पकड़ा गया जिससे पुछताछ बाद आरोपी वासु सेट्ठी पिता कुप्पु स्वामी उम्र 23 साल निवासी धरमपुरा जगदलपुर को विधिवत् गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। मामले के अन्य आरोपी उमेश, राहुल व आशीष स्वामी की गिरफ्तारी शेष है। उक्त टीम द्वारा पतासाजी की जा रही है, जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी की जावेगी।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले पुलिस अधिकारी:

निरीक्षक – एमन साहू,
सउनि0 – दिनेश उसेण्डी
आरक्षक – प्रकाश नायक, शिव यादव।