खोये मोबाईल पाकर प्रसन्न हुये लोग

0
477
  • दल्लीराजहरा पुलिस के द्वारा 12 नग गुम मोबाईल हेन्ड सेट को उनके वास्तविक मालिक को किया सुपुर्द।
  •  कुल 12 नग मोबाईल कीमती करीबन 1,50,000 रूपये।
  •  वर्तमान में सायबर पोर्टल CEIR के माध्यम से दल्लीराजहरा पुलिस के द्वारा गुम मोबाईलो को खोजा जा रहा है।
  •  साइबर अपराधों से बचाव एवं साइबर अपराध की घटना के संबंध दिया गया जानकारी ।

    बालोद पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद डॉ० जितेन्द्र यादव, अति० पुलिस अधीक्षक बालोद सुशील कुमार नायक के मार्ग दर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक डॉ0 चित्रा वर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुनील तिर्की के नेतृत्व में सायबर जागरूकता व सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कुल 12 नग गुम मोबाईल हेन्ड सेट को थाना दल्लीराजहरा के द्वारा प्राप्त आवेदन पर से पता तलाश दीगर राज्य, दीगर जिला से विभिन्न कम्पनी के हेन्ड सेट को बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सुपुर्द किया गया, साथ ही उपस्थित आये लोगों को साइबर अपराध, साइबर सुरक्षा तथा प्ले स्टोर पर लोन देने वाले फेक एप्प के माध्यम से हो रहे फ्रॉड के बारे लोगो को (साइबर मड़ई रथ) बालोद पुलिस द्वारा जागरूक अभियान के तहत ऑनलाईन एप्स के माध्यम से लोन प्ले स्टोर पर लोन देने के लिये कई फेक एप्प उपलब्ध है|

जिनके द्वारा कम ब्याज के लालच में प्रार्थी स्वयं एप्लीकेशन डाउनलोड कर एप्लीकेशन द्वारा मांगे गए एक्सेस जैसे कांटेक्ट, फोटो, मीडिया को Allow करने पर पूरी जानकारी कंपनी के पास गाड़ी रवाना करते हुए विडियो को आपके पास भेजकर आपको विश्वास में लेकर ठगी जा रहा है के बारे में जानकारी दी गयी । साइबर अपराधों से बचाव एवं साइबर अपराध की घटना होने पर टोल फ्री नम्बर 1930 पर कॉल करे या लिंक www. cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज जैसी जानकारी साझा की गई। आनलाईन फाड, सोशल मीडिया लोन एप्स साइट, फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सएप के जरिए अश्लील वीडियो काल कर ब्लैकमेलिंग, साइबर बुलिंग, ऑनलाईन फ्राड, एटीएम का सुरक्षित उपयोग, एटीएम कार्ड नंबर, पिन नं. सीवीवी नंबर, ओटीपी नंबर, शेयर नही करने, अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचने के संबंध मे जानकारी दिया गया । जो गुम मोबाईल प्राप्त होने पर आवेदनकर्ता ने बालोद पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया । गुम मोबाईल पता तलाश में आर० क्र0 894 सुरेन्द्र देशमुख एवं आर0 क्र0 98 गिरधर साहू का सराहनीय भूमिका रहा ।