स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस प्रत्याशियों पर मंथन शुरू

0
170

रायपुर दिल्ली से आई स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों के साथ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट लोकसभा चुनाव के मद्देनजर स्क्रीनिंग की बैठक ले रहे हैं। राज्य की 11 लोकसभा सीटों के संभावित उम्मीदवारों से चर्चा कर रहे हैं। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत भी शामिल हैं। वर्तमान में पांच लोकसभा सीटों की चर्चा पूर्ण हो चुकी है। इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक चल रही है और सभी लोगों से विचार विमर्श किया जा रहा है हमारे वरिष्ठ नेता भी इस बैठक में शामिल हैं। यह पहली बैठक है। अभी तक पांच लोकसभा क्षेत्र की बैठक संपन्न हो चुकी है। लंच के बाद छह लोकसभा सीटों के बारे में भी मंथन होगा।

 

यह पूछे जाने पर कि संभावित चेहरे कैसे रहेंगे, उन्होंने कहा कि चेहरा उसे ही रखा जाएगा, जिसकी क्षेत्र में पकड़ हो, नेताओं के साथ अच्छे संबंध हों, जनता जिसे मानती हो, क्षेत्र में एक अच्छा प्रभाव जिस व्यक्ति का होगा। उसे ही प्रत्याशी बनाया जाएगा। खुद के चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान और स्क्रीनिंग कमेटी जो तय करेगी उसके आधार पर ही मेरे चुनाव लड़ने और या नहीं लड़ने पर फैसला होगा। अगर मेरे से अच्छा कोई उम्मीदवार क्षेत्र में है तो उसका भी स्वागत है। वह भी अपना आवेदन दे सकता है। उसके नाम पर भी चर्चा होगी और यह यह पार्टी आला कमान पर निर्भर है। जो क्षेत्र में अच्छी पकड़ रखता हो जिसकी अच्छी दखल हो उसे ही प्रत्याशी बनाया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार आज मुख्यमंत्री साय गांव में रात बिताने की बात कर रहे हैं। किस मुंह से गांव में जाएंगे गांव के विषय में आज तक इन्होंने सोचा है आज तक तो गांव गए नहीं, अब रात बिताने वाले हैं। 3100 रू. में धान खरीदने का वादा इन्होंने किया था। क्या किसानों को इन्होंने 3100 रू. दिया है। राजीव गांधी नया योजना की एक किस्त बाकी है। क्या उसका पैसा किसानों को दिया है। ऐसे बहुत से सवाल हैं जिनको लेकर हमारे ग्रामीण भाई- बहन आज सोच में पड़ गए हैं कि कहीं भाजपा को चुनने का उनका निर्णय गलत तो नहीं रहा है? प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए बैज ने कहा कि आज राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा अधूरे में ही इन्होंने कर दी। क्या आस्था पर राजनीति करना उचित है? आज देश में महंगाई है बेरोजगारी है उसको लेकर मोदी सरकार चुप है। भाजपा आस्था से खिलवाड़ करते हुए चुनाव जीतने का सपना बुन रह रही है। कांग्रेस पूरी ताकत के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेगी और हम ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने का प्रयास करेंगे।