नियद नेल्लानार योजना से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने पर कलेक्टर हरिस एस ने दिया जोर

0
10
  • समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश 

जगदलपुर कलेक्टर हरिस एस ने कहा कि सातों विकासखंडों के चिन्हांकित गांवों में नियद नेल्लानार योजना के तहत किए जा रहे सर्वे कार्य में सभी अधिकारी प्राथमिकता से योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने की पहल करें। सभी विभाग के अधिकारी अपने अधीनस्थ ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को डोर टू डोर सर्वे कार्य में शामिल होकर कार्य सम्पादित करने हेतु सुनिश्चित करेंगे।

कलेक्टर ने उक्त निर्देश मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में दिए। उन्होंने नियद नेल्लानार योजना के तहत शामिल नए योजनाओं का सर्वे कार्य की डाटा एन्ट्री करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आत्म समर्पित नक्सल या नक्सल हिंसा से पीड़ित व्यक्तियों व परिवारों को योजनाओं का लाभ देने के संबंध में कृषि, एनआरएलएम, वन अधिकार, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, मनरेगा जाॅबकार्ड, आवास योजना, कौशल विकास, स्वच्छ भारत मिशन के तहत योजनाओं का लाभ देने में प्राथमिकता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रगति की समीक्षा करते हुए प्लिंथ लेवल पर पहुंचे निर्माण कार्य को लिंटल- रूफकास्ट तक जल्द पूर्ण करवाएं। हितग्राही के द्वारा भवन निर्माण के लिए दी गई राशि का उपयोग भवन निर्माण में नहीं करने पर उसका आरआरसी प्रकरण दर्ज करवाने के निर्देश दिए। प्रथम किश्त प्राप्त उपरांत आवासों की भौतिक प्रगति हेतु समस्याओं का त्वरित निराकरण कर योजना को प्रगति देने कहा। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वीकृत पूर्ण एवं प्रगतिरत कार्यो में प्रोगेस करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सेग्रीगेशन शेेड को जल्द से जल्द पूर्ण करवाएं, ताकि ओडीएफ मॉडल गांव के रूप में विकसित किया जा सके। मनरेगा के तहत स्वीकृत कार्यो में लेबर की संख्या बढ़ाकर विकासखण्ड की क्षमता के आधार पर काम को गति दें।

पीडीएस दुकानों पर फोकस

बैठक में कलेक्टर ने उचित मूल्य की दुकानों में खाद्यान्न भंडारण की स्थिति की समीक्षा करते हुए दुकानों में गुड़, चना, शक्कर की राशि जमा करवाकर भंडारण सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। धान खरीदी कार्य की समीक्षा के दौरान पीडीएस बारदाना की उपलब्धता, नाॅन और खाद्य निगम में जमा योग्य चावल, धान उठाव की स्थिति, मिलरवार धान उठाव जमा चावल एवं जमा हेतु शेष चावल का भी संज्ञान लिए। उन्होंने प्रतिदिन 3 हजार मिट्रिक टन का उठाव करवाने तथा अनलोडिंग के लिए हमालों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। खाद्य विभाग से संबद्ध विभाग आपसी समन्वय से धान खरीदी कार्य को संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम से उनके क्षेत्र में धान खरीदी केन्द्रों की बफर लिमिट की जानकारी भी ली।

दुकानों की जांच की समीक्षा

इसके अलावा ई-केवाईसी की साप्ताहिक प्रगति, उचित मूल्य दुकानों के भौतिक सत्यापन में कम पाई गई सामग्री की राशि जमा करवाने की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में कृषि विभाग से रबी वर्ष के लिए किसान क्रेडिट कार्ड लक्ष्य पूर्ति, मत्स्य पालन और पशुधन विकास विभाग के किसान क्रेडिट कार्ड के प्रकरणों में ऋण सुविधा हेतु सहकारिता बैंक में प्रस्तुत प्रकरणों का निराकरण करने कहा। कलेक्टर ने स्कूल शिक्षा विभाग से जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र के निर्माण हेतु तहसील व एसडीएम स्तर पर ऑनलाइन एंट्री की स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत कराए जा रहे विकास कार्यो के तृतीय पक्ष परीक्षण की समीक्षा ककरते हुए कलेक्टर ने संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को निर्माण कार्यों का सत्यापन कर प्रगतिरत कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण ढंग से कराने के निर्देश दिए।

आयुष्मान कार्ड बनाने निर्देश

कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए आयोजित शिविर में अधिक से अधिक को लाभ देने के साथ-साथ कार्ड निर्माण हेतु ग्रामीणों की घर में उपस्थिति के दौरान कार्ड बनवाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस हेतु ऑपरेटर की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया। सिकलसेल जांच व रिपोर्ट ऑफ लाईन रिपोर्ट करने तथा ऑनलाइन एंट्री करवाने कहा। सघन मोतियाबिंद जांच एवं उपचार मेडिकल काॅलेज अस्पताल में नहीं करने पर नाराजगी जाहिर की। इसके लिए कलेक्टर ने सीएमएचओ को सप्ताहवार समीक्षा करने के निर्देश दिए।

बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने बल

इसके साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग के पोषण ट्रेकर एप के माध्यम से बच्चों को योजना का लाभ देने के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति बढाने के निर्देश दिए। साथ ही जल जीवन मिशन के कार्यों की कौशल विकास के तहत नक्सल प्रभावितोें को प्राथमिकता से प्रशिक्षण दिलवाने, निजी खातेदार सह- खातेदार एवं आधार प्रविष्टि तथा नक्शा बटांकन की समीक्षा की। बैठक में समय-सीमा के अन्य विभाग के प्रकरणों पर चर्चाकर निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रतिष्ठा ममगाई, अपर कलेक्टर सीपी बघेल, प्रवीण वर्मा सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।