कोविड 19 पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा हम कोरोना संक्रमण पर नजर रखे हुए है, कोरोना से प्रभावित नहीं होगी प्रदेश की अर्थव्यवस्था

0
129

प्रदेश में फैलते कोरोना संक्रमण पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुबह पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि अभी आर्थिक गतिविधियां बंद करने का सवाल ही नहीं उठता है हम देश और प्रदेश के संक्रमण पर नजर रखे हुए हैं सरकार ने स्कूल बंद करा दिए हैं भीड़भाड़ वाले इलाकों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है रात का कर्फ्यू जहां संक्रमण की दर ज्यादा है वहां पर लगा दिया गया है वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग को हिदायत दी गई है कि ज्यादा से ज्यादा टीके लगाया जाए 15 से 18 वर्ष के बच्चों को भी टीकाकरण बहुत तेजी से किया जा रहा है यहां यह गौरतलब है कि प्रदेश के 7 जिलों में संक्रमण की दर अत्यधिक पाई जा रही है जहां राजधानी

रायपुर मैं लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है तकरीबन 13% की दर से संक्रमण राज्य में फैल रहा है और आज के आंकड़े देखे तो वह बहुत ही भयावह नजर आ रहे हैं सिर्फ रायपुर में ही 931 केसेस कल पाए गए हैं अगर प्रदेश का आंकड़े की बात करें तो 10000 लगभग पहुंच चुका है हालांकि प्रदेश सरकार ने कोविड-19 को कड़ाई से पालन करने के लिए सख्त हिदायत प्रदेश में दी गई है सार्वजनिक स्थानों पर बगैर मास्क के पाए जाने पर जुर्माना निर्धारित किया गया है और अगर कोरोना से मृत्यु की दर की बात करें तो प्रदेश में अभी तक 3 मौतें हो चुकी हैं |