सड़क दुर्घटना में एक की मौत

0
1709

दल्लीराजहरा राजनांदगांव मुख्य मार्ग में पोपलाटोला गांव के मोड़ पास कार अनियंत्रित होकर पत्थर से टकराकर पेड़ में जा टकराई जिससे भिलाई निवासी अजय शाहिनी की मौत हो गई बताया जा रहा है अजय शाहनी अपनी फैमली के साथ दल्ली राजहरा अपने ससुराल आए थे वही रात को वापसी अपने घर भिलाई जा रहे थे । तभी घटना घटी साथ में उनकी पत्नी और दो बच्चे थे पत्नी और बच्चों को मामूली चोट आई हैं । लोहारा हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दिया वही मृतक अजय शाहनी को मरचूरी में रखा गया पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा कल उनके लड़के का जन्मदिन भी था।