सच्ची वीरांगना हैं मितानिन बहनें, रोगों से करती हैं रक्षा : राजमन

0
43
  • तोकापाल में स्वस्थ पंचायत एवं जन संवाद सम्मेलन का आयोजन

तोकापाल सामुदायिक भवन तोकापाल में बुधवार को आयोजित स्वस्थ पंचायत एवं जन संवाद सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे चित्रकोट के विधायक राजमन बेंजाम ने छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंम किया। सम्मेलन में तोकापाल ब्लॉक की 375 मितानिनें शामिल हुईं। मितानिनों को संबोधित करते हुए विधायक राजमन बेंजाम ने कहा कि कोरोना काल में तोकापाल ब्लॉक की मितानिन बहनों का कार्य बहुत ही सराहनीय रहा है। आप सभी ने कोरोना काल में घर-घर जाकर लोगों की स्वास्थ्य की जानकारी ली और लोगो को कोविड के टीकाकरण के लिए जागरूक किया। कोरोना संक्रमण की विषम परिस्थितियों में भी आप सभी मितानिनों ने धैर्य के साथ अपनी जान की बाजी लगाकर कार्य किया। वास्तव में आप सभी वीरांगना और योद्धा हैं।

उन्होंने कहा कि तोकापाल क्षेत्र के शिक्षित क्षेत्र होने के कारण यहां की मितानिन बहनें क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता एवं घर-घर सुविधा उपलब्ध कराने में सफल रही हैं। आप सभी मितानिन बहनें क्षेत्र में बच्चों को टीका लगने से लेकर, गर्भवती महिलाओं की देखरेख करने, उन्हें अस्पताल पहुंचाने और सुरक्षित प्रसव कराने व जच्चा-बच्चा को स्वस्थ रखने के लिए पोषण आहार संबंधी जानकारी देने का महत्वपूर्ण कार्य कर रही हैं । आज मितानिन बहनों के परिश्रम से स्वास्थ्य की प्राथमिक सुविधाओं का लाभ गांव के लोगों को प्राप्त हो रहा है। विधायक बेंजाम ने मितानिन बहनों को सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि हमारे संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र की लगभग सभी ग्राम पंचायतों में शुद्ध पेयजल प्रदाय हेतु जल जीवन मिशन के जरिए घर-घर पानी पहुंचाने का काम कर रही है। इस वर्ष के अंत तक सभी ग्राम पंचायतों में हर घर को नलजल योजना का लाभ मिलने लगेगा। इस दौरान जनपद अध्यक्ष मालती मौर्य, जनपद उपाध्यक्ष कामिनी ठाकुर, प्रदेश महासचिव रूकमणी कर्मा, विधायक प्रतिनिधि गणेश कावड़े, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हीरालाल पटेल, संतोष कश्यप, टिकेंद्र ठाकुर, जनपद पंचायत के सीईओ, बीएमओ, मितानिन कार्यक्रम जिला समन्वयक रजंती कश्यप, बनसिंग भारती, सीताराम मंडावी, शांति बघेल, पीलाराम मांझी, मोतीराम ठाकुर एवं अन्य उपस्थित थे।