दल्ली राजहरा नगर पालिका द्वारा व्यापारियों व्यवसायियों प्रतिष्ठानों दुकानदारों गुमटी ठेला संचालकों को अपना व्यवसायिक सामग्री हार्डिंग टेंट तथा परिवहन के रूप में लाए जाने वाले वाहनों को दुकान व्यवसायिक प्रतिष्ठान के सामने शहर के आवागमन के मार्ग पर लगा कर रख दिया जाता है इससे आवागमन बाधित होता है व नागरिकों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है तथा हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है समस्त व्यापारियों अपना व्यवसायिक सामग्री आम सड़क से एवं निकाय द्वारा निर्मित नाली से हटाकर व्यवस्थित ढंग से दुकान लगाने तथा वाहनों की पार्किंग की उचित व्यवस्था करें की मुनादी कराई जा रही है l
आज संयुक्त रुप से मुख्य नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर ,एसडीएम प्रेमलता चंदेल, नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की नयाब तहसीलदार विजय देवांगन ,मुख्य नगरपालिका अधिकारी नारायण साहू, नगर निरीक्षक टी एस पट्टावी, व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी एवं पुलिस जवानों के साथ मुख्य मार्ग का निरीक्षण कर व्यापारियों को समझाइश दी की अपने सामग्रियां नाली के उस पार रखें सड़कों पर पार्किंग ना करें अन्यथा चालान की कार्रवाई की जाएगी ।