प्रेमी युगल द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या

0
3670

डौंडी लोहरा के ग्राम सहगॉव के जंगल में प्रेमी युगल द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया हैं प्राप्त जानकारी के आनुसार बोरईडीह के निवास करने वाले युवक राजेश कुमार निषाद पिता खोरबहरा राम निषाद उम्र 20 वर्ष का प्रेम प्रसंग गैजी में निवास करने वाली मृतक युवती से प्रेम प्रसंग था | दोनों एक दिन पूर्व घर से बिना बताये निकते थे आत्महत्या करने का कारण अज्ञात हैं | मौके पर पुलिस पहुच कर जांच में जुटी हैं मृतकों के परिजन को सुचना दे डी गई हैं | मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी |

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home