विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं महापौर सफीरा साहू शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने शहर के मदर टेरेसा वार्ड क्रमांक 26 में 93 लाख 45 हजार रुपए के नाली निर्माण, सीसी रोड निर्माण एवं डामरीकरण कार्य का भूमि-पूजन एवं शिलान्यास किया
नेता द्वय ने मदर टेरेसा वार्ड क्रमांक 26 में नाली निर्माण मुकेश घर से हिमानिया घर तक लागत 2 लाख 70 हजार रुपए,नाली निर्माण सुनील पाण्डे घर से आंगनबाड़ी भवन तक लागत 5 लाख 85 हजार रुपए, नाली निर्माण सोनू घर से विक्की घर तक लागत 5 लाख 85 हजार रुपए, नाली निर्माण बडकस दुकान से दुर्गा मंदिर तक लागत 13 लाख 65 हजार रुपए, नाली निर्माण सरस्वती स्कूल से चंदल घर तक लागत 13 लाख 65 हजार रुपए, नाली निर्माण अब्राहम घर से स्टार मेडिकल तक लागत 12 लाख 69 हजार रुपए , नाली निर्माण पाण्डे घर से दिनेश सिंह घर तक लागत 1 लाख 95 हजार रुपए,आर सी सी कल्वर्ट निर्माण पंचायत भवन के पास लागत 1 लाख 95 हजार रुपए, सीसी सड़क निर्माण राशन दुकान से आंगनबाड़ी केंद्र तक लागत 5 लाख 17 हजार रुपए,बी टी रिनिवल कार्य शेखानी घर से श्रीवास्तव घर तक लागत 20 लाख 45 हजार रुपए,आर सी सी नाली निर्माण कार्य पंचायत भवन से स्टार मेडिकल तक लागत 9.52 हजार रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया |
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारी सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप एवं नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया जी के निर्देश पर शहर के हर वार्ड में लगातार विकास कार्यों का शिलान्यास किया जा रहा है |
महापौर सफीरा साहू ने कहा की गढबो नवा छत्तीसगढ़ की तर्ज पर गढबो नवा जगदलपुर के लिए हम कृत संकल्पित हैं और यशस्वी मुख्यमंत्री तथा संसदीय सचिव रेखचंद जैन जी का सहयोग एवं आशीर्वाद लगातार मिल रहा है |
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा की भाजपा के पंद्रह साल की सरकार में ठेकेदारों के विकास के लिए योजना बनती थी हमारी सरकार में अब वार्ड के रोड नाली निर्माण कार्य के लिए योजना बनाकर कार्य किया जा रहा है |
मदर टेरेसा वार्ड के पार्षद शुभम यदु ने आभार व्यक्त किया
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ महापौर सफीरा साहू शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा नगर निगम की अध्यक्ष कविता साहू वरिष्ठ पार्षद तथा एम आई सी सदस्य यशवर्धन राव पार्षद शुभम यदु,बी ललिता राव, वार्ड के गणमान्य नागरिक नरेश सेठी,एन डी चोपड़ा ,सेखानी सहित कार्यपालन अभियंता ऐ के दत्ता, अभियंता प्रवीण पोयाम सहित नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित वार्डवासी उपस्थित रहे |