ग्राम भर्रीटोला 43 में कबड्डी प्रतियोगिता के समापन में शामिल हुए विक्रम धुर्वे

0
73
  • ग्राम भर्रीटोला में आयोजित दो दिवसीय कबड्डी का समापन
  • नवापारा भर्रीटोला की टीम रही विजेता

दल्लीराजहरा यूवा क्लब एवम समस्त ग्रामवासी भर्रीटोला 43 के तत्वधान में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके समापन में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा बालोद व सांसद प्रतिनिधि विक्रम धुर्वे शमिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम सरपंच धनश्याम गुनेंद्र, बीरबल तारम ने की।विशिष्ठ अतिथि योगेंद्र सिन्हा,हरे गुनेन्द्र,राम प्रसाद,डोमन,झगरू राम,राजेंद्र माहला,मनोजकोठारी,जोर्धन,माखन,धीराजू,चिंता राम, टी आर मंडावी ने की। विक्रम धुर्वे ने दीप प्रज्ज्वलित व पूजा अर्चना कर विजेता और उपविजेता दोनों टीमों को बधाई दी एवम सदेव अग्रसर रहने की प्रेरणा दी। विक्रम धुर्वे ने आगे कहा कि गांवो में इस तरीके से इतने अच्छे खेल प्रतियोगिता के आयोजन करवाने से युवाओं के बीच खेल का उत्साह बढ़ता है,

और गांव के प्रतिभागीयो को राज्य व राष्ट्रीय खेलों में प्रतिनिधित्व करने की प्रेरणा मिलती है।।योगेन्द्र सिन्हा ने कहा कि हमे हार जीत की परवाह ना करते हुऐ खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए।इस कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 40 टीमों से हिस्सा लिया जिसे नवापारा भर्रीटोला की टीम प्रथम, कामरौद द्वितीय ,धुर्वाटोला तृतीय व कोटा गांव चतुर्थ रही।इस दौरान समिति के अध्यक्ष हरीश नायक,भूपेंद्र कोठारी,दीपक शिनेंद्र,देवीलाला व सभी सदस्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home