शैक्षणिक संस्थानों में धर्मांतरण का प्रयास घिनौना कृत्य – अभाविप

0
297

तमिलनाडु की छात्रा लावन्या पर मिशनरी संस्था ने बनाया मतांतरण का दबाव

दोषियों पर कार्यवाही की मांग,स्टॉलिन सरकार पर आरोपियों को संरक्षण का आरोप

जगदलपुर – तमिलनाडु के तंजावुर में मिशनरी संस्था में लावण्या नामक छात्रा की आत्महत्या मामले में अभाविप ने देश भर में मोर्चा खोला है जगदलपुर में मतांतरण के दोषियों पर कार्यवाही व चेन्नई में न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे आभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी समेत छात्रनेताओं के असंवैधानिक गिरफ्तार पर आपत्ति जताई है।

अभाविप नगर मंत्री यश ध्रुव ने कहा कि तमिलनाडु के सेक्रेट हाई स्कूल में एक लावण्या नाम की छात्रा पढ़ाई करती थी। वह हमेशा अपनी पढ़ाई में अव्वल आती थी उसके पश्चात सेक्रेट हाई स्कूल के प्रशासन द्वारा जबरन धर्मपरिवर्तन के लिए दबाव बनाया जाता था,उसके इंकार करने के पश्चात उससे विद्यालय शारीरिक मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था उससे विद्यालय के बाथरूम साफ कराया जाता था इन सभी प्रताड़ना से लावण्या ने कीटनाशक जहर पी लेना सही समझा विद्यालय के लोगो को मालूम था कि किस वजह से लावण्या ने यह किया है उसके बाद लावण्या को अस्पताल में भर्ती कराया गया फिर विद्यालय प्रबंधन ने उनके माता पिता को बताया उसके बाद लावण्या से पूछताछ के दौरान यह बताया था कि मुझपर जबरन धर्मान्तरण करने को दबाव बनाया जाता था किस तरह उसके इनकार करने के बावजूद मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था, फिर तमिलनाडु पुलिस ने सेक्रेट स्कूल की कर्मचारी को पूछताछ के लिए रिमांड में लेती है लेकिन वहां के डीएमके सरकार के दबाव में उन्हें रिहा किया गया वहाँ के स्टालिन सरकार के विधायक माला लेकर स्वागत के लिए पहुचते है जो की दुर्भाग्यपूर्ण है।

मामले जब मद्रास हाईकोर्ट ने CBI जांच के लिए कहती है तो तमिलनाडु सरकार किसी भी प्रकार का जांच में सहयोग प्रदान नहीं करती है!

अभाविप के विभाग संयोजक अर्पित मिश्रा ने कहा कि आभाविप के कार्यकर्ता तमिलनाडु के चेन्नई में लावण्या की न्याय के मांग को लेकर सीएम हॉउस का घेराव करने आंदोलनरत कार्यकर्ताओ को बलपूर्वक असंवैधानिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया क्या तमिलनाडु की सरकार उस लावण्या को न्याय नहीं देना चाहती यह बड़ा सवाल है।

बस्तर में शिक्षा के नाम पर मिशनरियों का शोषण जारी – कमलेश दीवान

अभाविप जिला संयोजक कमलेश दीवान ने मिशनरी द्वारा संचालित स्कूलों पर आरोप लगाते हुए कहा कि बस्तर में भी शिक्षा स्वास्थ्य सेवा के नाम पर ग्रामीण और शहरी इलाकों में केंद्र बनाकर भोले भाले लोगो का शोषण किया जा रहा है पिछले कुछ साल दक्षिण बस्तर की एक छात्रा को नन बनाने मध्यप्रदेश ले जा रही सिस्टर कांकेर में पकड़ाई थी ऐसे ही कई मामले देश भर में है इसलिए लावण्या मामले को दबाया जा रहा है ताकि इनके कृत्यों का उजागर न हो सके।

प्रदर्शन के दौरान अर्पित मिश्रा,मनीष वर्मा, कमलेश दीवान, यश ध्रुव, सोनू कश्यप, राजेंद्र ठाकुर, अच्युत सामंत,टिकेश नाग, कार्तिक जैन,आसमन बघेल , ईश्वर आचार्य , प्रवीण भोयर, लखेश्वर बैध, नीलू मौर्य, सरस्वती, शुभम बघेल, कोमल देव, वेदप्रकाश, पितेश्वर बघेल,गजेंद्र बघेल, सौरभ,पंकज, दीपक, संजय मुखर्जी, अजय पाणिग्राही ,हेमराज बंछोर, चन्दन कश्यप,जयप्रकाश समेत अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित रहे।