दल्लीराजहरा– तेज रफ्तार ट्रक आज रात 8:00 बजे के आसपास चौराहा पड़ाव में राजेश प्रधान के घर में घुसी। कल ही पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से दल्ली राजहरा एवं डौंडी क्षेत्र में विशेष मोटर वाहन चेकिंग अभियान चलाया था एवं कई नशेड़ी ड्राइवरों के साथ-साथ तेज रफ्तार ट्रक ऊपर भी चालानी कार्रवाई कर चेतावनी भी दी थी इसके दूसरे दिन ही इस तरह तेज रफ्तार ट्रक चौराहापड़ाव निवासी राजेश प्रधान के मकान में घुस गई। घर के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया ट्रक क्रमांक सीजी 17 के एक्स 2500 का ड्राइवर भी घटना कारितकर मौके से फरार हो गया ज्ञात हो कि हजारों की संख्या में ट्रक इस मार्ग से आयरन परिवहन कार्य करती है एवं लगातार दुर्घटनाएं घट भी रही हैं इसके बावजूद भी शहर से बाईपास रोड का निर्माण नहीं कराया जा रहा है नो एंट्री लगने के बावजूद भी ट्रक नोएंट्री सीमा के अंदर आ जाती हैं आज की घटना में गनीमत यह रही कि कोई भी घायल नहीं हुआ। मौके पर तहसीलदार एवं पुलिस अधिकारी तत्काल पहुंचकर नाराज नागरिकों को समझाइश देकर आंदोलन को रोकने का प्रयास किया किंतु यह जानना लाजमी है कि प्रशासन जितनी तत्परता से दुर्घटना के बाद सक्रिय होती है इतनी तत्परता से उनके रोकने के लिए वर्षों से शहरवासियों की मांग पर बाईपास रोड की सुस्त प्रगति पर सक्रियता क्यों नहीं दिखाती जिससे आम जीवन सुरक्षित हो सके एवं दुर्घटना में कमी लाई जा सके।
घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें