दल्ली राजहरा में व्योवृद्ध बीएसपी की पूर्व नर्स एवं समाज सेविका श्रीमती विधावती राम का 90 वर्ष की आयु में निधन

0
511

दल्लीराजहरा बड़े दुख के साथ आप सभी को यह सूचित किया जाता है कि श्रीमती विद्यावती राम 90 वर्ष निवासी इंदिरा कालोनी दल्ली राजहरा जो श्री न्युटन/अजय/नितिन/नलिनी राम (राजहरा पैथोलॉजी) की माता जी थी का,आज दिनांक 26/11/2023 को देहांत हो गया,उनका अंतिम संस्कार(funeral) कल दिनांक 27/11/2023 दिन सोमवार दोपहर 1 बजे जरागावं मुंगेली में होना तय हुआ है। आपने ने बीएसपी हॉस्पिटल दल्ली राजहरा में 30 वर्ष से ऊपर अपनी सेवाए दी अपने सरल सहज एवं सेवा भाव के कारण सभी की प्रिय थी