ग्रामीणों के बीच अपनी पॉजिटिव इमेज बनाने में जुटी है पुलिस

0
55
  • पुलिस – पब्लिक के बीच दूरी कम करने परपा थाना पुलिस की पहल
  • सिडमुड़ गांव में किया गया वृहद जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन

बस्तर पुलिस अब अपने और जनता के बीच की दूरी को घटाने तथा आम ग्रामीणों के बीच अपनी इमेज को पॉजिटिव बनाने के जुगत में लग गई है। इसके लिए जनदर्शन कार्यक्रम तथा खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन बस्तर पुलिस द्वारा किया जा रहा है। इसी कड़ी में जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन फ्रेजरपुर (परपा ) थाना पुलिस द्वारा ग्राम सिडमुड़ में किया गया। उप महानिरीक्षक एवं बस्तर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशलूर ऐश्वर्य चंद्राकर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी परपा इंस्पेक्टर धनजंय सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के मूलमंत्र ‘आमचो बस्तर – आमचो पुलिस’ के साथ ग्राम संपर्क अभियान के तहत ग्राम सिडमुड़ में जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में ग्रामीणों को साइबर संबंधी अपराध एवं उनसे बचाव के उपाय, महिलाओं, बालिकाओं संबंधी अपराध, नशीले पदार्थ व उनके दुष्प्रभावों एवं यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई। सीसीटीवी कैमरे की उपयोगिता के बारे में बताया गया। ग्रामीणों को उनके ग्राम के बीट प्रभारी व कर्मचारी के बारे में जानकारी देकर उनके मोबाईल फोन नंबर साझा किए गए। ग्रामीणों से गांव के हालात पर चर्चा कर कुछ राज्यों की मौजूदा सामाजिक एवं धार्मिक परिस्थितियों से ग्रामवासियों को अवगत कराकर शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग का आग्रह किया गया। साथ ही ग्राम की समस्याओं व शिकायतों के बारे में जानकारी ली गई। थाना प्रभारी श्री सिन्हा एवं उपस्थित स्टाफ ने ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की समस्या एवं अपराध, तथा संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस थाने में देने के लिए प्रेरित किया गया। जनदर्शन कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों एवं पुलिस के मध्य दूरी को कम करना, ग्रामीणों के मन में पुलिस के प्रति झिझक को दूर करते हुए सकारात्मक छवि बनाना है। कार्यक्रम में ग्राम सिडमुड़ के सरपंच हरिबंधु नाग, माझीगुड़ा के सरपंच धरम बघेल, कैका चेरबहार के सरपंच जानिकराम नाग, नेतानार के सरपंच सुकरा नाग, अलनार के सरपंच राजेंद्र नाग, कोलावाड़ा के सरपंच आशाराम, नानगुर के उप सरपंच शरद नागेश, मांझीगुड़ा के उप सरपंच लोकेश सेठिया, सिडमुड़ के उप सरपंच फगनू नाग, पंच बलराम कश्यप, मनबोध बघेल, उलनार के पटेल बबलू ठाकुर, ग्रामीण हेमधर नाग, सोमारू मांझी, पंच लखमी बघेल, बिमला नाग, दयमति नाग, आयतु नाग, संपत नाग, विनोद राजपूत, सिडमुड़ के कोटवार मालिकराम नाग, अलनार के देवनाथ तथा 250 से अधिक ग्रामीण एवं युवा उपस्थित थे। बस्तर जिला पुलिस की ओर से केशलूर एसडीओपी ऐश्वर्य चंद्रकार एवं परपा थाना प्रभारी निरीक्षक धनजंय सिन्हा, उप निरीक्षक विष्णु यादव, सहायक उप निरीक्षक सोनासिंह बघेल, सुदर्शन दुबे, प्रधान आरक्षक मानक बघेल, नुपूर भारती, रघुराज नाग, सुधीर मिश्रा, रामदास कश्यप, आरक्षक गोबरू कश्यप, गमसम कश्यप, शंकर मौर्य, मणी सिदार, और महावीर खोब्रागढ़े मौजूद रहे।