स्कूल में संकरे कुंए से पानी भरवाया जा रहा बच्चों से

0
65
  •  चोकनार मिडिल स्कूल में सामने आई लापरवाही 

अर्जुन झा

बकावंड कलेक्टर हरिस एस और जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन के मार्गदर्शन और जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल के नेतृत्व में शिक्षा विभाग लगातार शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने और विद्यार्थियों को विद्यालय में ही उनके अध्यन के दौरान सारी सुविधाएं देने का प्रयास कर रहा है, मगर बकावंड विकासखंड की कुछ ग्रामीण शालाओं में प्रबंधन सही नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को पीने के लिए संकरे कुंए बच्चे से पानी भरना पड़ रहा है। संकुल समन्वयक मधुसूदन कश्यप ने इस बात को लेकर हैरानी जताई है।

बकावंड विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चोकनार की पूर्व माध्यमिक शाला के बच्चे गहरे रिंग कुएं से पानी निकाल कर बाल्टी और ड्रम में भरते हुए देखे गए। संवाददाता ने जब बच्चों से बात करने की कोशिश की तो बच्चे डरकर भागने लगे। रिंग कुंए से पानी निकालते समय अनहोनी घटना घट जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? इस संबंध में जब हमने प्रधान पाठक हरिचंद कश्यप से चर्चा करनी चाही तो उन्होंने कहा कि मैं कुछ जवाब नहीं दूंगा।

वहीं सीएसी मधुसूदन कश्यप का कहना है कि बच्चों की देखभाल के लिए मैं कई बार बोल चुका हूं। साफ तौर पर कहा है कि स्कूलों में बच्चों से कोई काम नहीं कराना है। स्कूल में अगर बच्चे रिंग कुंए से पानी निकाल रहे हैं तो स्कूल के प्रधान पाठक और शिक्षक ही जानेंगे। इस मामले में प्रधान पाठक की ही बड़ी लापरवाही सामने आई है।