आड़ावाल पंचायत के शिक्षको ने ली 9 कुपोषित बच्चों को गोद, पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन सरपंच ने किया शुभारंभ

0
912

ऐसा पहली बार देखने को मिला कि ग्राम के शिक्षको ने पंचायत स्तर पर गंभीर कुपोषित बच्चों को गोद लिया हो । बस्तर ब्लॉक के ग्राम पंचायत आड़ावाल में दु पईडिल सुपोषण बर कार्यक्रम के तहत जिला कलेक्टर रजत बंशल के मार्ग दर्शन में यह पंचायत के सभी प्राथमिक माध्यमिक शालाओ के बच्चो की प्रतियोगिता आयोजित की गई ।सुभारम्भ जनपद सदस्य श्रीमती शक्ति बघेल ने किया वंही जिसमें माध्यमिक वर्ग बालिका 100 मीटर दौड़ विजेता प्रथम तुलामनी भरनी,दूसरे स्थान पर नितेश्वरी आड़ावाल बालक वर्ग प्रथम शिवनाथ आड़ावाल दिव्तीय संजीव भरनी आत्मिक स्तर घोड़ा दौड़ में प्रथम स्थान घड़ा दौड़ मंजू भरनी दिव्तीय इंदुवती झपटगुड़ा, मेढ़क दौड़ प्रथम प्रथम गुड्डू पटेलपारा भरनी,दिव्तीय मुरली आड़ावाल बोरा दौड़ प्रथम बालक भरत भरनी दिव्तीय पवन पटेल पारा भरनी,माध्यमिक स्तर लंबी कूद प्रथम दमृराम भरनी द्वतीय तपसिन्ह आड़ावाल, बालिका वर्ग प्रथम अनिता प्रथम तुलामनी भरनी कबड्डी प्राथमिक वर्ग बालक प्रथम आड़ावाल,द्वतीय भरनीबालिका वर्ग प्रथम आड़ावाल द्वतीय भरनी माध्यमिक स्तर बालक प्रथम भरनी द्वतीय आड़ावाल रहा ।

पुरस्कार वितरण सरपंच ग्राम पंचायत आड़ावाल सोमारू राम मौर्य के द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर संकुल समन्वयक शैलेन्द्र तिवारी,ज्ञानेंद्र आचार्य,पीला राम नेताम, प्रियंका मिश्रा,अनुराधा उइके, राबिया कुरैशी,विद्या कौशिक साइना जिलान ,पीलू राम कश्यप,कमलू कश्यल,विस्नु यादव,जसो बघेल बलदेव विश्वकर्मा, संजना रायचंदानी, पीला सिंह ठाकुर, कमलू कश्यल,राजेश्वरी ध्रुव,भगत कश्यल,पंच रेमती कश्यल,माहरु राम गजेंद्र बघेल सावित्री, हेमराज बघेल पारो बघेल सहित वलिंटयर कविता ठाकुर, झाँसी ठाकुर,मोनिकाठाकुर,भेगवती ठाकुर,दयावती कश्यप,विजय नाग, गजेंद्र कश्यप आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शोभा निशाद,गौरी विश्वकर्मा, पार्वती ठाकुर,सहित बड़ी सँख्या में ग्रामीण व पालज उपस्थित थे।

9 कुपोषित बच्चों को शिक्षको ने लिया गोद करेंगे देखरेख

आंगनवाड़ी केंद्र आड़ावाल

कुपोषित बच्चे

कु निशा उम्र 2 वर्ष 10 माह
गोद ली – शिक्षिका श्रीमती प्रियंका झा प्राथमिक शाला भरनी,संतोष कुमार पिता भागरथी माता रदो बाई ग्राम आड़ावाल,गोद लिए शिक्षिका श्रीमती राबिया कौशिक, शाइना जिलान ,विद्या कौशिक,कुपोषित बच्चे का नाम 1 जयप्रकाश पिता महेंद्र माता खेमलता ठाकुर

2 नीरबती पिता लच्छिन माता रयो बाई ग्राम नारनपाल
शिक्षक पीला सिंह ठाकुर ,विस्नु यादव,संजना रायचंदानी,3 कुमारी हितांशी पिता सुरेंद्र माता तमेश्वरी ग्राम नारनपाल गोद लिए शिक्षकश्री विष्णु यादव शिक्षकसहायक शिक्षक यलबी प्राशा नारनपाल

कु कुनी पिता जटिया माता पुष्पा ग्राम भरनी पटेलपारा नेत्रहीन गंभीर कुपोषित

गोद लिए श्री मति अनुराधा उइके सहायक शिक्षिका यलबी प्राशा पटेलपारा भरनी
कमलू राम पिता सोनसाय माता मिटकी ग्राम झपटगुडा
कमलेश पिता सोनसाय माता मिटकी गोद लिए शिक्षक
श्रीमती राजेश्वरी ध्रुव सहायक शिक्षिक प्राशा पटेलपारा भरनी,कमलू राम पिता सोनसाय माता मिटकी गंभीर कुपोषित गोद लिए पीलू राम कश्यप शिक्षक यलबी माशा भरनी,कमलेश पिता सोनसाय माता मिटकी गंभीर कुपोषित

ग्राम भरनी जोन्दरगुड़ा भरनी
युवराज पिता प्रेम माता सनमती ग्राम झपटगुडा गंभीर कुपोषित कु दुलारी पिता शिवराममाता धनमती ग्राम झपटगुड़ा गोद लिए श्रीमती जसो बघेल प्रधान पाठक श्री बलदेव विश्वकर्मा सहायक शिक्षक यलबी प्राशा झपटगुड़ा अजय पिता कांशी राम माता चंद्रावती ग्राम भरनी धाकड़ पारा मध्यम कुपोषित गोद लिए श्री कमलू कश्यल,शिक्षक यलबी माशा भरनी को शिक्षकों ने कुपोषण दूर करने की जवाबदारी ली है।