मृत प्राय: महिला संगठन में कमल ने फूंकी थी जान

0
155
  • किसी से नाराज़ नहीं व्यक्तिगत कारणों से दिया इस्तीफा -झज्ज

जगदलपुर विधानसभा चुनाव पूर्व कांग्रेस पार्टी की महिला संगठन मृत प्राय थी और इस संगठन को खड़ा करने में कमलजीत झज्ज ने बहुत मेहनत की है इससे इंकार नहीं किया जा सकता। कांग्रेस कमेटी के आंदोलनों से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के अलावा कांग्रेस पार्टी के लिक से हटकर हरियाली कार्यक्रम सहित कई कार्यक्रम आयोजित करती रही जिससे वह महिलाओं में लोकप्रिय हुई।कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व पालिकाध्यक्ष भजन सिंह की पुत्रवधू शासकीय अधिवक्ता राजेन्द्र सिंह झज्ज की धर्मपत्नी है तथा मातृपक्ष के लोग भी राजनीतिक पृष्ठभूमि से हैं। श्रीमती झज्ज एक कलाकारा भी है जो गीत संगीत की प्रेमी भी है । शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव शर्मा के साथ कदमताल करते हुए श्रीमती झज्ज ने 2018 के चुनाव में जमकर मेहनत किया जिसका परिणाम यह है कि वह भी गत चुनाव की महत्वपूर्ण लड़ाकू योद्धा थी। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पीसीसी डेलीगेट श्रीमती कमलजीत झज्ज जोकि वर्तमान में महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष हैं उसने व्यक्तिगत व पारीवारिक कारणों से इस्तीफा दे दिया है फिलहाल अभी प्रदेश अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम के कार्यालय को प्राप्त हुआ या नहीं इसकी अधिकृत जानकारी नहीं मिल पाईं है लेकिन ऐसी नेत्रियों के पार्टी में बलिदान से भी इंकार नहीं किया जा सकता।