- पुलिस उनकी, खुफिया तंत्र उनका फिर भी डरी सहमी है भाजपा
- कांग्रेस नेता शुक्ला का अजय चंद्राकर पर निशाना
जगदलपुर बस्तर लोकसभा क्षेत्र की कांग्रेस चुनाव समिति के मीडिया विभाग प्रभारी उमाशंकर शुक्ला ने पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर द्वारा मीडिया समूह को दिए बयान की कड़ा प्रतिकार किया है।शुक्ला ने कहा है कि अजय चंद्राकर को अपने ही भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार पर भरोसा नहीं है।
कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा विधि सम्मत जानकारी देकर प्रचार कर रहे हैं कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो विधि सम्मत कार्यवाही करें। उमाशंकर शुक्ला ने कहा है कि अजय चंद्राकर को भाजपा का परिपक्व नेता माना जाता था, लेकिन वह उल- जुलूल बयान दे रहें हैं। जबकि छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिरीक्षक, खुफिया विभाग सहित जिम्मेदारों को सूचना दी जा रही है। चंद्राकर सीधे तौर पर पुलिस विभाग पर उंगली उठा रहे हैं। बस्तर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को मिल रहे जन समर्थन और लोकप्रिय प्रत्याशी कवासी लखमा दादी से भाजपा नेता भयभीत हैं। उमाशंकर शुक्ला ने कहा है कि इस चुनाव में कवासी लखमा प्रचंड बहुमत से विजयी हो रहें हैं। जिससे पूरी भाजपा भयभीत है। भारतीय जनता पार्टी मुद्दा विहीन हो गई है और इसलिए इस प्रकार का दुषप्रचार कर रही है। किंतु सभी जानते हैं कि बस्तर क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी लोकप्रिय हैं, जिससे भाजपा पूरी तरह भयभीत हो गई है। जेल के सींखचों में निर्दोष ग्रामीणों को ठूंसा जा रहा है। इस दौरान लोकसभा चुनाव मीडिया समीति से जुड़े जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य, वरिष्ठ कांग्रेसी उमाशंकर शुक्ला, प्रकाश अग्रवाल, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष नीलम कश्यप , महामंत्री जाहिद खान, आईटी सेल प्रदेश महासचिव योगेश पाणीग्रही, महेंद्र महापात्र, हेमंत देवांगन उपस्थित थे।