प्रधानमंत्री मोदी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का चैलेंज

0
51
  • बस्तर की जमीन से देकर जाएं तीन गारंटियां
  • नगरनार प्लांट, हसदेव अरण्य और लंबित आरक्षण बिल पर करें घोषणा
    जगदलपुर प्रदेश अध्य्क्ष दीपक बैज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज के बस्तर दौरे पर उन्हें तीन चुनौतियां दी हैं। कहा है कि मोदी जी अगर आपमें हिम्मत है तो मेरी चुनौती स्वीकार करें और बस्तर की धरती से घोषणा करके जाएं।
    दीपक बैज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने राष्ट्रीय खनिज विकास निगम के नगरनार स्टील प्लांट का मुद्दा फिर से रखते हुए कहा है कि मोदी जी अगर आपमें साहस है, तो नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण न होने देने की गारंटी देकर जाएं। राजभवन में लंबित ओबीसी, गरीब वर्ग और आदिवासियों के आरक्षण बिल को मंजूरी दिलाने की गारंटी देकर जाएं। दीपक बैज ने अपने वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने हसदेव अरण्य की कटाई का मसला भी उठाया है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आते ही हसदेव के जंगलों की कटाई शुरू करा दी गई। अगर आपमें साहस है, तो हसदेव अरण्य को बचाने की गारंटी देकर बस्तर से जाएं।