डॉ. मंडावी पर पद के दुरूपयोग समेत लगे कई गंभीर आरोप

0
1109
  • दरभा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीएमओ के पद पर किया गया है डॉ. पीएल मंडावी का नियम विरुद्ध संलग्नीकरण
  • आयुर्वेदिक चिकित्सक पत्नी को पद न रहते हुए भी दे दी नियुक्ति

जगदलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दरभा में पदस्थ खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीएल मंडावी पर पद का दुरूपयोग करने, अपनी पत्नी व बहन को नियम विरुद्ध नियुक्ति देने, जीवन दीप समिति के फंड का बेजा इस्तेमाल करने सहित कई गंभीर आरोप लगे हैं। डॉ. मंडावी के संलग्नीकरण को लेकर भी सवाल उठाए गए हैं।डॉ. मंडावी का संलग्नीकरण नियम विरुद्ध किया गया है। डॉ. मंडावी बीस साल से दरभा में संलग्न हैं। उनकी मूल पदस्थापना कोंडागांव जिले के विश्रामपुरी ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़े राजपुर में है। बताया गया है कि डॉ. मंडावी ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारी से सांठगांठ कर अपना संलग्नीकरण बीएमओ के पद पर दरभा में करवा लिया है। राज्य शासन ने 26 मार्च 1914 को आदेश जारी कर कलेक्टर या शासन की अनुमति के बिना किसी भी तरह के संलग्नीकरण को अवैधानिक करार दिया है। शासन ने कहा है कि सक्षम अधिकारी के आदेश के बिना संलग्नीकृत डॉक्टर और संलग्नीकरण करने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। डॉ. मंडावी के नियम विरुद्ध संलग्नीकरण के खिलाफ संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं बस्तर से दो बार की जा चुकी है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। डॉ. मंडावी पर एक गंभीर आरोप यह भी है कि उन्होंने अपनी आयुर्वेदिक चिकित्सक पत्नी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सौतनार में डॉक्टरों के दो स्वीकृत पदों पर पहले से डॉक्टर नियुक्त रहने के बावजूद नियुक्ति दिला दी है। वहीं अपनी बहन को उप स्वास्थ्य केंद्र मंगनार में एएनएम के पद पर संविदा नियुक्ति दिलाई है। जबकि उप स्वास्थ्य केंद्र डिलमिली और छिंदबहार में एएनएम के पद रिक्त थे।

शासकीय धन – साधन का जमकर दुरूपयोग

डॉ. पीएल मंडावी पर शासकीय राशि और संसाधनों का जमकर दुरूपयोग करने का भी आरोप है। बताया गया है कि जीवनदीप समितियों की सामान्य सभा व कार्यकारिणी की बैठक के बगैर निर्माण कार्यों, दवाई एवं उपकरणों की खरीदी के नाम पर लाखों रु. आहरित किए गए हैं। स्मार्ट कार्ड योजना के तहत शासकीय राशि का भुगतान स्टॉफ नर्स को न कर अपने करीबी एएनएम को करने के आरोप से भी डॉ. मंडावी घिरे हुए हैं। दरभा में शासकीय क्वार्टर रहते हुए भी डॉ. मंडावी दरभा मुख्यालय में निवास न कर शासकीय वाहन का दुरूपयोग करते हुए जगदलपुर से आना जाना करते हैं। वे नियमित रूप से दरभा के स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित नहीं रहते। डॉ. मंडावी हमेशा देर से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते हैं और जल्दी लौट जाते हैं। इन तमाम अनियमितताओं को लेकर कलेक्टर द्वारा डॉ. मंडावी को चेतावनी भी दी गई थी, लेकिन उनका ढर्रा नहीं बदला है।