सांसद दीपक बैज ने फिर दिलाई नारायणपुर क्षेत्र को बड़ी सौगात

0
77
  • नारायणपुर से कस्तूरमेटा सड़क का होगा चौड़ीकरण, बनेगी 2 लेन
  • 200.67 करोड़ रुपए की लागत से होगा इस सड़क का कायाकल्प

जगदलपुर सांसद दीपक बैज की मेहनत से बस्तर लगातार विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। बस्तर के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित इलाकों में भी विकास की रौशनी पहुंचने लगी है। बस्तर लोकसभा क्षेत्र में नारायणपुर जिला भी अति संवेदनशील व केंद्र सरकार के आकांक्षी जिलों में शामिल है। नारायणपुर जिले में नेशनल हाईवे -130 डी पर नारायणपुर – कस्तूरमेटा तक पैकेज -2 पेड शोल्डर कॉन्फ़िगरेशन के साथ 2- लेन के उन्नयन कार्य को केंद्र सरकार ने मंजूरी प्रदान कर दी है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने इस सड़क के उन्नयन के लिए 200.67 करोड़ रुपए स्वीकृति किए हैं। इस संवेदनशील क्षेत्र में यह मार्ग यातायात और माल ढुलाई की दक्षता में सुधार करने में मदद करेगा। वहीं सुचारू एवं सुरक्षित यातायात प्रवाह सुनिश्चित होगा। पिछले दिनों नेशनल हाईवे -130 डी में ही कोंडागांव से नारायणपुर सड़क हेतु 322.40 करोड़ रुपए जारी हुए थे। उसके बाद नारायणपुर से कस्तूरमेटा पैकेज -2 के तहत 200.67 करोड़ रुपए केंद्र सरकार के सड़क एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा फिर से जारी किए गए हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में बस्तर के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। वहीं बस्तर सांसद दीपक बैज भी बस्तर के विकास के लिए लगातार संसद में सक्रियता के साथ मुखर होकर केंद्र सरकार के सामने आवाज उठाते आ रहे हैं। उसी का परिणाम है कि बस्तर के नारायणपुर में दो सड़कों के लिए लगभग 523 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। बस्तर का आज चहुमुखी विकास हो रहा है। इसके लिए बस्तर सांसद का प्रयास सराहनीय है। बस्तर सांसद बैज की मेहनत से बस्तर विकास का नया आयाम स्थापित कर रहा है। सड़क उन्नयन की स्वीकृति में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं नारायणपुर के विधायक चंदन कश्यप का भी विशेष योगदान रहा है।