आयुष ग्राम तिरथा में मासिक स्वास्थ्य शिविर लगा आयोजन

0
11

जगदलपुर आयुष संचालनालय के निर्देशानुसार एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. मोहिनीश साहू जगदलपुर के मार्गदर्शन में बस्तर विकासखंड के आयुष ग्राम तीरथा के ग्राम रतेंगा में स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ भगवान धनवंतरि के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान पंच, सरपंच एवं गणमान्य जन उपस्थित थे। शिविर में 120 लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधियां प्रदान की गईं।शासन की आयुष ग्राम परिकल्पना के बारे में लोगों को जानकारी दी गई।शरद ऋतुचर्या के बारे में बताते हुए आसपास पाए जाने वाले औषधीय पौधों की उपयोगिता तथा रोग अनुसार औषधि, आहार विहार के बोरे में बताया गया। शिविर में डॉ. जितेंद्र त्रिपाठी, आरएचओ रामेश्वरी साहू, स्टॉफ नर्स नीलेंद्री कौशिक वासुदेव, प्रेम एवं अन्य स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।