सांसद बैज की मेहनत रंग लाई, सीएम बघेल की शाबासी पाई…

0
237

अर्जुन झा

जगदलपुर। दुनिया भर में मशहूर ढाई माह तक चलने वाले ऐतिहासिक बस्तर दशहरा में 75 दिनों तक कार्यक्रम की गरिमा और भव्यता को बनाने में सांसद दीपक बैज की मेहनत रंग लाई और उन्होंने समारोह के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की शाबासी पाई। बस्तर दशहरा के सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री बघेल ने सांसद बैज की कई जगहों पर खूब तारीफ की। ऐतिहासिक मुरिया दरबार में भी सांसद दीपक बैज के कार्य को सीएम की सराहना मिली। सांसद बैज ने मुख्यमंत्री बघेल, प्रशासन, मांझी, चालकी, मेंबर मेंबरीन व पुजारी सहित सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष का दायित्व बस्तर सांसद दीपक बैज को सौंपा गया और

उनके कुशल नेतृत्व में बस्तर दशहरा का आयोजन कर्जमुक्त होता जा रहा है। सांसद दीपक बैज का कहना है कि माई जी के आशीर्वाद और बस्तर की जनता के सहयोग से यह चुनौतीपूर्ण वृहद आयोजन को सफलता मिली। अब इस आयोजन के मद्देनजर सीएम बघेल द्वारा सांसद दीपक बैज की तारीफ के सियासी मायने निकाले जाएं तो सांसद बैज बस्तर की जनता और मुख्यमंत्री बघेल की उम्मीदों पर खरे उतर रहे हैं। संसद में बस्तर और राज्य की आवाज़ बुलंद करने वाले सांसद दीपक बैज ने रचनात्मक क्षेत्र में भी अपना कौशल दिखा दिया है। वे बस्तर की जनता के साथ हर मोर्चे पर सक्रिय हैं। सांसद का काम क्षेत्र विकास और अपने राज्य के हित के प्रयास के साथ ही देश हित के काम में भागीदारी करना होता है। इन तीनों ही स्तर पर दीपक बैज अपनी भूमिका निभा रहे हैं। संसद में विपक्षी सांसद के तौर पर वे केंद्र सरकार की नीतियों की जमकर मुखालफत करते हैं तो बस्तर और छत्तीसगढ़ के हक की आवाज बुलंद करते हैं। स्थानीय लोगों की भावनाओं के अनुरूप काम हों, यह उनकी प्रार्थमिकता है। अपने लोकसभा क्षेत्र के सभी विधायकों और जनप्रतिनिधियों के साथ उनका बेहतर समन्वय बस्तर विकास में भागीदार बन रहा है।