दल्ली राजहरा नगर पालिका मे नगर के नागरिको से घर टैक्स तय समय पर नही पटा पाने वाले से टैक्स की राशि व लेट फीस का 6.25 प्रतिशत अधिक अधिभार जोड़ने के बावजूद 1000/- रुपये की और अतिरिक्त वसूली किया जा रहा है यह वसूली पिछले 7 सालो से (वर्ष 2015) से जारी है जो आज तक चल रहा है जिसे पटा पाने मे नगर के नागरिक सक्षम नही है वैसे भी पिछले 2 सालो से कोविड 19 के चलते लाक डाउन के कारण लोगों की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हो गई है फिर भी ऐसे समय मे भी यह वसूली करना बिल्कुल गलत है नगर के नागरिको के साथ अन्याय है और तो और इस तरह की वसूली बालोद नगर पालिका मे नही हो रही है जबकि बालोद जिले मे सिर्फ़ 2 ही नगर पालिका है जिसमें बालोद और दल्ली राजहरा नगर पालिका है फिर भी एक ही जिले में होने के बावजूद दो अलग अलग नियमों के तहत वसूली की जा रही है ।
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
कलेक्टर से मांग की है कि इस वसूली को बंद करने नगर पालिका परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को आदेश कर नगर के नागरिक साथ न्याय करे।
नगर पालिका अध्यक्ष, CMO, व परिषद के समान्य सभा के बैठक मे हमारे द्वारा इस वसूली को ख़त्म करने अनेक बार बात उठाये है लेकिन यह वसूली ख़त्म नही किया गया जिसे लेकर कलेक्टर से हस्तक्षेप करने की मांग कर अब तक जितनी भी अतिरिक्त राशि वसूली गई है उसे वापस करने कहा गया |
साथ ही कहा कि यदि आगामी एक माह तक यह वसूली को बंद नही किया गया तो हमारे द्वारा नगर पालिका के सामने विरोध प्रदर्शन कर सडक की लडाई लडेंगे जिसमे प्रदेश सरकार व पालिका प्रबंधन के खिलाफ हल्ला बोला जायेगा।