शिक्षा विभाग स्थानांतरण घोटाला की कथित डायरी पर पुलिस करेगी आज खुलासा

0
110

शिक्षा विभाग स्थानांतरण घोटाले में रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मामले से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शिकायत के  48 घंटे के भीतर इस मामले का खुलासा किया है। शिकायत के बाद से ही राखी पुलिस टीम का गठन कर मामले की जांच और अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में जुट गई थी। जिसके बाद सीसीटीवी और मोबाइल ट्रेस कर तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं।

फर्जी डायरी बनाने वाले तीन लोगों की पुलिस ने गिरफ्तारी की है | शिक्षा विभाग में इंटरनल खींच तान की वजह से सामने आई फर्जी डायरी |

जी आर चन्द्राकर पूर्व शिक्षा अधिकारी
संजय सिंह ठाकुर ( नेता)
और कपिल सिंह टाइपिस्ट हुए गिरफ्तार

अधिकारियों में आपसी रंजिश के चलते बनाई गई थी फर्जी डायरी 2 बजे होगा इस मामले में खुलासा

मुख्यमंत्री ने भी इस मामले में दिए संकेत, मामला सुलझा लिया गया है, जल्द ही पुलिस मामले का करेगी खुलासा |