सैयद वली आज़ाद (ब्यूरो चीफ) नारायणपुर – आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने आज प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सरकार से मांग की है कि जिस प्रकार दिल्ली की केजरीवाल सरकार फसलों के होने वाले नुकसान पर प्रति एकड़ 20 हजार रुपये मुआवजा देती है वैसे ही छत्तीसगढ़ सरकार भी घोषणा करे बरसात हो जाने की वजह से किसानों की तैयार फसलें पानी मे भीग कर खराब हो गई है ऐसे में उन किसानों को 20 हजार रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा मिले ।
कोमल हुपेंडी ने कहा की पहले ही भूपेश सरकार एक माह देर से धान खरीदी शुरू कर रही है वही सहकारी समितियों की हड़ताल के चलते धान खरीदी में किसानों के पंजीयन की समस्या भी अबतक बरकरार है ।
जिला अध्यक्ष नरेन्द्र नाग ने कहा सरकार को किसानों का एक एक दाना धान खरीदी करना होगा पानी मे भीग चुके धानो को भी पूरी कीमत में खरीदना होगा । धान खरीदी में देर होने की वजह से किसानों को पहले ही आर्थिक समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है ऐसे में सरकार का धान खरीदी में किसी भी प्रकार का बहाना बर्दास्त नही किया जाएगा फिर चाहे समस्या बारदाने की हो या भीगे हुए धान की , सरकार जल्द से जल्द व्यावस्था दुरुस्त करे।