बस्तर पुलिस का जनता के प्रति समर्पित जिम्मेदारी फिर सामने आई है। नए बस स्टैंड परिसर में कल एक महिलायात्री का पर्स टिकिट बुकिंग एजेंट डमरू को मिला जिसमे 2हजार नगद के साथ एक चांदी का झुमका था। डमरू द्वारा इसे चौकी प्रभारी बस स्टैंड के पास जमा करा दिया गया।चौकी प्रभारी ने इसकी सूचना अपने अधिकारियों को देकर मामले की पतासाजी प्रारम्भ की। दूसरे दिन साधना नेताम नामक नर्स जो बिश्रामपूरी केशकाल में कार्यरत है। उन्होंने चौकी पहुंच कर अपने गुम पर्स के बारे में बताया। चौकी के अधिकारी ने समान की पुष्टि उस महिला के सामने कर उस पर्स को महिला के सुपुर्द कर दिया। सारे मामले को सुलझाने में चौकी प्रभारी कान्तोपाणी और सभी स्टाफ़ की भूमिका सराहनीय रही।