आज गोदावरी प्लांट प्रभावित सरपंच संघ SDM से मुलाकात पर अपनी समस्या पर चर्चा किये चर्चा के दौरान जनपद सदस्य संजय बैस राजा राम तारम राजेश चुरेन्द्र ने सरपंच संघ और प्रशासन के बीच मध्यस्ता किये | आवेदन के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराया गोदावरी पावर प्लांट अनापत्ति प्रमाण पत्र लेते समय हमें प्रत्येक ग्राम पंचायत में विकास की राशि एवम रोजगार देने की बात कही गयी थी जो कि माइनिंग अधिनियम में भी है किन्तु आज पर्यन्तक तक सिर्फ हमे आश्वासन ही मिला है | हम सरपंच संघ और क्षेत्र के लोगो के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार ये प्लांट करते आ रही है सरपंच संघ के लोगो ने चेतावनी दिए है कि हमारी मांगो को शीघ्र नही मानने पर प्लांट का घेराव 3 फरवरी को और 4 फरवरी को चक्काजाम करने की चेतावनी दिए है |
आवेदन देने के समय सरपंच संघ के अध्यक्ष गणेश स्वेता सरपंच , शिवराम सिन्द्रामे, गौतम कोराम, बसन्ती ठाकुर, हरीश चन्द भंडारी, सुंदर सिंग यामले, गोकुल प्रसाद भुआर्य, धनश्याम सिंग, गुनेन्द्र, कुमारी बाई भुआर्य, सावित्री जगनायक, टिकेंद्री ठाकुर, महेशरी आलेंद्र उपस्थिति रहे |