कम्प्यूटर एवम इंटरनेट के अधिक प्रचलन से साइबर अपराधों में लगातार वृद्धि हो रही है।। कई अपराध जैसे आर्थिक अपराध ,ए टीम धोखाधड़ी ,बैंक से जुड़े फ्रॉड ,सोशल मीडिया से जुड़े साइबर अपराध ,धमकी ,निजता का हनन ,महिलाओ से जुड़े साइबर अपराध ,मानहानि ,पहचान चोरी करना ,आदि में बढ़ोतरी हुई है ,आप जनता को इन अपराधों से जुड़े तथ्यों की जानकारी नही होने के कारण सायबर अपराधी ,इन्हें आसानी से अपना निशाना बना लेते है ।
साइबर अपराधों को रोकने के पुलिस अधीक्षक बालोद सदानंद कुमार द्वारा साइबर कवच ,साइबर अपराधों से सुरक्षा ,जागरूकता अभियान की शुरुआत आज दिनांक 09/07/21 से की है ।

क्राइम मीटिंग दिनाँक 09/07/2021
आज दिनाँक 09/07/2021 को बालोद जिले के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारियों व पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्टाफ का पहला ‘क्राइम मीटिंग’ लिया गया।इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी थाना चौकी प्रभारियों को लंबित अपराध,मर्ग, लोकल व वरिष्ठ कार्यलयों से प्राप्त शिकायतों के निश्चित समयावधि में त्वरित निकाल हेतु निर्देशित किया गया।

मीटिंग के दौरान विभिन्न अपराधों का शीर्षवार समीक्षा कर सरकार की प्राथमिकता से संबंधित लंबित चिटफण्ड प्रकरणों में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी,चिटफण्ड कंपनियों की सम्पती चिन्हांकित कर अग्रिम कार्यवाही करते हुए सम्पति कुर्क कराना सुनिश्चित कराने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिया गया।आईटी व साइबर फ्राड के मामलों में साइबर सेल बालोद की मदद से अपने प्रकरणों में अद्यतन जानकारी प्राप्त कर विशेष अभियान चलाकर आरोपियों की गिरफ्तारी की जावे तथा लूट,नकबजनी व चोरी आदि सम्पत्ति संबंधी अपराधों में नियंत्रण हेतु मुखबिर/आसूचना तंत्र को सक्रिय करने,लगातार पेट्रोलिंग करने,जेल रिहा हुवे व निगरानी बदमाश को नियमित चेक कर निगरानी रखने तथा लंबित अपराध के त्वरित निकाल करने के संबंध में सख्त दिशा निर्देश दिया गया।इसके साथ ही साथ साइबर व यातायात जागरुकता हेतु विशेष मुहिम चलाने कहा गया।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्ते, SDOP दिनेश सिन्हा, CSP अब्दुल अलीम खान तथा समस्त थाना चौकी प्रभारीगण व पुलिस अधीक्षक कार्यालय बालोद के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
