दल्लीराजहरा के नगरवासी अपनी मांगो को पूरा कराने BSP के रेलवे ट्रेक पर बैठ किये प्रदर्शन

0
677

दल्लीराजहरा बी.एस.पी. से संबंधित मांगो/समस्याओं के निराकरण के संबंध में बैठक दिनांक 17.12.2020 बालोद जिले के दल्लीराजहरा मे विभिन्न समस्याओ/मांगो को लेकर भिन्न-भिन्न श्रमिक/राजनैतिक संगठनों द्वारा आन्दोलन/धरना प्रदर्शन किया जाता है। जिसके कारण कई बार कानून-व्यवस्था की स्थिति भी निर्मित हो जाती है। दल्लीराजहरा शहर की उन्हीं बहुप्रतिक्षित मांगो/ समस्याओं के निराकरण के लिए दिनांक 17.12.2020 दिन गुरूवार को संयुक्त जिला कार्यालय बालोद के सभा-कक्ष में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, बी.एस.पी. प्रबंधन एवं नगरीय प्रशासन दल्लीजहरा का संयुक्त बैठक आयोजित हुआ। जिसमें विशेष रूप से जनमेजय महोबे कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बालोद,जितेन्द्र मीणा पुलिस अधीक्षक बालोद, ए.के. वाजपेयी अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी बालोद, डी.आर. पोर्ते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद, ऋषिकेश तिवारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी डौण्डीलोहारा, तपन सुत्रधार महाप्रबंधक बी.एस.पी.,अब्दुल अलीम खान उप पुलिस अधीक्षक दल्लीराजहरा, बुद्धीमान सिंग सहायक राजस्व निरीक्षक न.पा.प. दल्लीराजहरा एवं अन्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे, किन्तु बैठक बेनतीजा होने के बाद और नगरवासी अपनी मांगों को पूरा कराने को लेकर BSP के रेलवे ट्रेक पर बैठ प्रदर्शन किया गया |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

बैठक में निम्नलिखित विषयों पर चर्चा उपरांत कलेक्टर महोदय द्वारा निर्देश दिये गये :

1. रावघाट रेल लाईन से प्रभावित दुकानदारों को मुआवजा राशि दिये जाने के संबंध में :

अनुविभागीय दण्डाधिकारी डौण्डीलोहारा श्री ऋषिकेश तिवारी द्वारा अवगत कराया गया कि रावघाट रेल लाईन से प्रभावित दुकानदारों द्वारा मुआवजा के मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाता है। इस पर कलेक्टर महोदय द्वारा विस्तृत जानकारी पुछे जाने पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी डौ.लो. द्वारा बताया गया कि रावघाट परियोजना में कुल 36 दुकानदार प्रभावित हुए है, जिन्हें अन्य स्थान पर दुकान उपलब्ध करा दिया गया है लेकिन उनके द्वारा मुआवजा मांगा जा रहा है। इस पर नगरीय प्रशासन दल्लीराजहरा के प्रतिनिधि श्री बुद्धिमान सिंह सहायक राजस्व निरीक्षक द्वारा बताया गया कि तत्कालीन कलेक्टर द्वारा पूर्व बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार सभी 36 दुकानदारों को दल्लीराजहरा में दुकान उपलब्ध करा दिया गया है, जो संबंधित दुकानदार के कब्जे में है। दुकान जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है जिसे संधारित करने की आवश्यकता है। महाप्रबंधक बी.एस.पी. द्वारा बताया गया कि चूंकि दुकानदारों को दुकान उपलब्ध करा दिया गया है अतएव उनको पुनः मुआवजा का लाभ दिया जाना संभव नहीं है। मुआवजा के लाभ देने हेतु निर्णय लेने का अधिकार बोर्ड के पास है।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-11.png

उपरोक्त चर्चा उपरांत कलेक्टर महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि रावघाट रेल लाईन से प्रभावित 36 दुकानदारों को उपलब्ध कराये गये दुकान का संधारण बी.एस.पी. प्रबंधन द्वारा कराया जाए। सभी 36 दुकानदारों को वर्तमान में उपलब्ध कराये गये दुकानों को नगर पालिका परिषद दल्लीराजरा द्वारा नियमत: प्रभावित दुकानदारों को आबंटित किया जाए। दुकानों की मरम्मत में होने वाले समस्त व्यय का भुगतान बी.एस.पी. द्वारा किया जावे। इस पर महाप्रबंधक बी.एस.पी. द्वारा सहमति प्रदान की गई।

2. दल्लीराजहरा के खदान के आयरन ओर को भिलाई स्टील प्लांट तक सड़क मार्ग से पहुंचाने के लिए स्थानीय परिवहन संघ को कार्य दिये जाने के संबंध में :

This image has an empty alt attribute; its file name is image-3.png

इस विषय पर चर्चा के दौरान बी.एस.पी. महाप्रबंधक द्वारा बताया गया कि गाईडलाईन के अनुसार दल्लीराजहरा के खदान के आयरन ओर को भिलाई स्टील प्लांट तक पहुंचाने हेतु रेल मार्ग का ही उपयोग किया जाना है। बी.एस.पी. दल्लीराजहरा में निविदा प्रक्रिया से जितने भी कार्य हो रहे है उसमें ठेकेदारों को स्थानीय लोगों के वाहन उपयोग हेतु निर्देशित किया जाता है। निकट भविष्य में स्लाईन के संबंध में लगभग एक-दो माह में बी.एस. पी. की पॉलिसी स्टोरेज लाइसेंस मिलने पर स्थानीय परिवहन संघ को कार्य दे सकेंगे।

कलेक्टर महोदय द्वारा इस संबंध में महाप्रबंधक बी.एस.पी. को निर्देशित किया गया कि स्थानीय परिवहनकर्ताओं को किसी तरह का कार्य दिया जा सकता है, इस हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। इस पर महाप्रबंधक बी.एस.पी. द्वारा सहमति प्रदान की गई।

3. दल्लीराजहरा में 100 बिस्तर अस्पताल का निर्माण कर चिकित्सा सुविधा दिये जाने के संबंध में

इस विषय पर चर्चा के दौरान श्री ऋषिकेश तिवारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी द्वारा बताया गया कि दल्लीराजहरा में 100 बिस्तर अस्पताल के निर्माण का मांग है जिस पर कलेक्टर महोदय द्वारा बताया गया यह मांग राज्य शासन स्तर से संबंधित है। दल्लीराजहरा निवासियों को बी.एस.पी. द्वारा संचालित हॉस्पिटल से चिकित्सा लाभ दिलाया जा सकता है। महाप्रबंधक बी.एस.पी. द्वारा बताया गया कि दल्लीराजहरा में 50 बिस्तर हॉस्पिटल संचालित है जहां बी.एस.पी. कर्मचारियों को निःशुल्क चिकित्सकीय लाभ दिया जाता है।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png

कलेक्टर महोदय द्वारा महाप्रबंधक बी.एस.पी. को निर्देशित किया गया कि बी.एस.पी. हॉस्पिटल में डॉक्टर के जितने भी रिक्त पद है उन्हें तत्काल भरने की कार्यवाही की जावे साथ ही बी.एस.पी. हॉस्पिटल में बी.एस.पी. कर्मचारियों के अलावा अन्य लोगों को भी निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जावे।

4. दल्लीराजहरा नगर में बायपास सड़क का निर्माण किये जाने के संबंध में :

इस विषय पर चर्चा के दौरान श्री एफ.टोप्पो, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग बालोद द्वारा बताया गया कि दल्लीराजहरा नगर में बायपास पथराटोला से चोरहापड़ाव तक कुल दुरी 15.5 कि.मी. बजट सत्र 2020-21 में सम्मिलित है। उक्त सडक के लिए सीमांकन एवं भूमिअधिग्रहण प्रक्रिया लंबित होने के कारण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है।

कलेक्टर महोदय द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (रा.) डौण्डीलोहारा को तत्काल सीमांकन कर भूमि अधिग्रहण करने की प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिये गये।

5. डेम साइड वाली मुख्य नाला व डेम सफाई किये जाने के संबंध में :

इस विषय पर चर्चा के दौरान अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री ऋषिकेश तिवारी द्वारा बताया गया कि मूलतः दल्लीराजहरा शहर के मजदूर वर्ग के लोगों का मांग है कि डेम साइड वाली मुख्य नाला व डेम का सफाई कार्य मशीन से न कराकर उस कार्य हेतु मानव संसाधन का उपयोग किया जाए ताकि दल्लीराजहरा के शहरी बेरोजगार लोगो के लिए रोजगार उपलब्ध हो सके। इस पर महाप्रबंधक बी.एस.पी. द्वारा कहा गया कि उपरोक्त कार्य सुरक्षा के दृष्टिकोण से मानव संसाधन से कराया जाना उचित नहीं है, दुर्घटना की संभावना अधिक बनी रहेगी।

कलेक्टर महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि दल्लीराजहरा शहर में निवास करने वाले श्रमिकों को जिन्हें रोजगार उपलब्ध नहीं हो पाया है उन्हें तत्काल रोजगार मुहैया कराये जाने के संबंध में आवश्यक पहल करें। इस हेतु अनुविभागीय अधिकारी (रा.) डौण्डीलोहारा, बी.एस.पी. प्रबंधन, मजदूर संघ एवं नगरीय प्रशासन दल्लीराजहरा आपस में समन्वय कर आवश्यक प्लानिंग तैयार किया जावे।

6. राजहरा बंकर जाने वाली मार्ग को मुख्य मार्ग से बंकर व माईंस तक आरसीसी रोड का निर्माण किये जाने के संबंध में :

इस विषय पर महाप्रबंधक बी.एस.पी. द्वारा बताया गया कि उक्त कार्य हेतु टेण्डर जारी हो चुका है कार्य शीघ्र प्रारंभ हो जाएगा।

7. शहीद वीर नारायण चौक से राजहरा बंकर रोड में बैरियर के पास ठेला एवं अन्य गाड़ियों के जाम के संबंध में :

इस विषय पर चर्चा के दौरान नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि पार्किंग व्यवस्था के अभाव के कारण दल्लीराजहरा टाउनशीप के अंदर भारी वाहन ट्रक/डंफर को खड़ा कर दिया जाता है जिसके कारण बार-बार जाम की स्थिति बन जाती है।

कलेक्टर महोदय द्वारा महाप्रबंधक बी.एस.पी. को दल्लीराजहरा शहर या आस पास में पार्किंग हेतु स्थान चिन्हांकित कर उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही टाउनशीप के अंदर भारी वाहन प्रवेश न करे इसके लिए आवश्यक बेरिकेटिंग/नाका पुलिस के साथ समन्वय करते हुये लगवाने के निर्देश भी दिये गये। जिस पर महाप्रबंधक बी.एस.पी. द्वारा सहमति दी गई।

8. दल्लीराजहरा में यातायात व्यवस्था सुदृढ करने के संबंध में :

पुलिस अधीक्षक बालोद द्वारा बताया गया कि डौण्डी एवं दल्लीराजहरा क्षेत्र में बी.एस.पी. माईंस की गाड़ियों से वाहन दुर्घटनाएं अधिक बढ़ गई है, जिसके कारण बार-बार कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होती है। उक्त वाहन दुर्घटनों को रोकने के लिए यातायात व्यवस्था को नियंत्रित किया जाना आवश्यक हो गया है। इसके लिए डौण्डी से दल्लीराजहरा सड़क में बनाये गये स्पीडब्रेकर को संधारित करने, दुर्घटनाजन्य स्थानों में सी.सी.टी.व्ही. कैमरा एवं दल्लीराजहरा के प्रमुख 04 चौक में सिग्नल लगाया जाना है। कलेक्टर महोदय द्वारा डौण्डी एवं दल्लीराजहरा के दुर्घटनाजन्य स्थानों में सी.सी.टी.व्ही. कैमरा एवं दल्लीराजहरा के प्रमुख 04 चौक में सिग्नल लगाने हेतु महाप्रबंधक बी.एस.पी. को निर्देशित किया गया, जिस पर महाप्रबंधक बी.एस.पी. द्वारा सहमति दी गई एवं तत्संबंध में प्राक्कलन प्रदान किये जाने का कथन किया। सड़क में लगाये गये क्षतिग्रस्त रबर स्पीडब्रेकरों को संधारित करने के निर्देश कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग को दिया गया।

9. दल्लीराजहरा के बीएसपी क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण के संबंध में :

इस विषय पर महाप्रबंधक बी.एस.पी. द्वारा बताया गया कि अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही चल रही है। इस हेतु बीएसपी द्वारा टीम गठित किया गया है। पुलिस अधीक्षक बालोद द्वारा कहा गया कि नया अतिक्रमण किसी भी परिस्थिति में न होने दिया जाए। पूर्व से आतक्रमित भूमि को भी बीएसपी प्रबंधन द्वारा अनुविभागीय दण्डाधिकारी डौण्डीलोहारा एवं पुलिस प्रशासन के समन्वय से ही अतिक्रमण मुक्त किया जावे।

10. लाल पानी से प्रभावित व्यक्तियों को बीएसपी में रोजगार दिये जाने के संबंध में :

इस विषय पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री तिवारी द्वारा बताया गया कि लाल पाना से प्रभावित कुल 42 किसानों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने हेत आवश्वासन बीएसपी प्रबंधन द्वारा दिया गया था। जिन्हें पार्ट पार्ट में रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। मुख्य महाप्रबंधक द्वारा अवगत कराया गया कि 23 व्यक्तियों को रोजगार दिया जा चुका है तथा 11 व्यक्तियों हेतु नाम मांगे गये है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि पर्व में दिये गये रोजगार प्राप्त 23 व्यक्ति पिछले 05 महिने से कार्य बंद होने से बेरोजगार है।

कलेक्टर महोदय द्वारा निर्देशित किया कि प्रभावित व्यक्तियों को बीएसपी प्रबंधन द्वारा रोजगार उपलब्ध कराया जाए। इस पर महाप्रबंधक बी.एसपी. द्वारा सहमति प्रदान की गई।

11. सिंचाई सुविधा एवं मूलभूत सुविधा देने के संबंध में :

अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री तिवारी द्वारा अवगत कराया गया कि बोईरडीह जलाशय से सिंचाई हेतु पानी प्रदाय किये जाने की पुरानी मांग है। जलाशय की संग्रहण क्षमता में से बीएसपी द्वारा आवश्यक पानी को छोड़ते हुये शेष पानी सिंचाई हेतु प्रदाय किया जा सकता है। मुख्य महाप्रबंधक द्वारा अवगत कराया गया कि लगातार गाद जमने के कारण जलाशय की क्षमता 40 प्रतिशत कम हो गई है तथा 02 वर्ष हेतु आवश्यक पानी संग्रहित कर रखा जाना है।

गाद निकाले जाने की कार्यवाही करें तथा जल संग्रहण क्षमता में वृद्धि होने पर बी.एस.पी. के उपयोग हेतु सुरक्षित किये जाने के उपरांत बचे शेष अतिरिक्त जल को नियमानुसार सिंचाई हेतु उपलब्ध कराया जा सकता है।

अंत में कलेक्टर महोदय द्वारा अनुविभागीय दण्डाधिकारी को बीएसपी, पुलिस प्रशासन, नगर प्रशासक तथा स्टेक होल्डर्स एवं मांगकर्ताओं को एक सप्ताह के भीतर संयुक्त बैठक लेकर बैठक की कार्यवाही से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया।