डॉ एस वली आज़ाद – नारायणपुर 08 सितम्बर 2021
नारायणपुर जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करने 9 सितम्बर को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन जनपद पंचायत नारायणपुर के सभाकक्ष में किया गया हैं। 9 सितम्बर को नारायणपुर विकासखंड के युवाओं को षामिल होने का मौका मिलेगा। चयनित युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण उपरांत सीधे नियुक्ति की जायेगी। प्लेसमेंट कैंप में षामिल होने जिले के युवक अपने साथ शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र., दो पासपोर्ट साईज की फोटो, आधार कार्ड साथ लेकर आये। इसके साथ ही पंजीयन षुल्क व प्रोस्पेक्टस के लिए 350 रूपये निर्धारित किया गया है। सुरक्षा जवान के लिए षैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण है। जिसके लिए 12 से 14 हजार रूपये वेतनमान दिया जायेगा। वहीं सुरक्षा सुपरवाईजर के लिए 12वीं उत्तीर्ण योग्यता निर्धारित की गयी है। जिसमें 15 से 18 हजार रूपये वेतन दिया जायेगा। इसके साथ ही पोस्टिंग के आधार पर राज्य/कन्द्र द्वारा पारित न्यूनतम वेतन अधिनियमों के अनुसार वेतन दिया जायेगा। प्लेसमेंट कैंप से संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त करने हेतु जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र नारायणपुर से संपर्क किया जा सकता है।