डॉ एस वली आज़ाद – नारायणपुर 08 सितम्बर 2021
कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू की अध्यक्षता में बीते 7 सितम्बर को जन्म मृत्यु पंजीयन के संबंध में जिला स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आयोजित की गयी थी। बैठक में कलेक्टर साहू ने जन्म मृत्यु पंजीयन संबंधी प्रपत्रों की रिपोर्टिंग की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने जन्म मृत्यु पंजीयन कार्य को ऑनलाईन किये जाने पर जोर देते हुए कहा कि जन्म-मृत्यु का पंजयीन जिले में संचालित लोक सेवा केन्द्रों में किया जाता है। इस हेतु इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना सुनिश्चित हो। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों से जिले में षत-प्रतिशत पंजीयन किये जाने पर विषय पर विसतृत चर्चा की और सुझाव मांगे। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पोशण चंद्राकर, एसडीएम दिनेश कुमार नाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीआर पुजारी, कार्यक्रम अधिकारी जिला महिला एवं बाल विकास विभाग रविकांत धुर्वे, जिला शिक्षा अधिकारी जीआर मंडावी, जिला सांख्यिकी अधिकारी एक्का के अलावा विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।