05 शराबी चालक व 01 भूसा गाड़ियों के विरूद्व कार्यवाही कर वसूले 70,000 रू. समन शुल्क होगा लायसेंस निलंबन

0
60

दिनांक 27.05.2023 बालोद पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने थाना पुरूर थाना क्षेत्र चलाया गया विशेष मोटर वाहन चेकिंग अभियान। शराब सेवन कर वाहन नहीं चलाने यातायात बालोद पुलिस की अपील।पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में बोनीफॉस एक्का उप पुलिस अधीक्षक यातायात बालोद के पर्यवेक्षण में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारीयों एवं यातायात प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी के नेतृत्व में विशेष मोटर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस वाहन चेकिंग अभियान का उद्देष्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना एवं आम जनों कों यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है।

जिले में विशेष मोटर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर ब्लैक स्पॉट एवं अत्यधिक दुर्घटनाजन्य क्षेत्र नेशनल हाईवे में मोटर वाहन चेकिंग कर 58 लापरवाह वाहन चालकों पर 81,100 रू. जुर्मान वसूल किया गया जिसमें 05 शराबीयों के एवं 01 भूसा वाहन विरूद्व कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में पेष किया गया है। दिनांक 25.05.2023 को शराब सेवन कर ट्रक क्रमांक सी.जी. 07 एल एल 9869 को चला रहे शराबी वाहन चालक बोधन ध्रुव पिता राम किशन उम्र 24 साल निवासी धमतरी को मान. न्यायालय द्वारा 10,000 रू अर्थदण्ड, ट्रेक्टर वाहन क्रमांक सी.जी. 05 ए पी 1125 को बिना लायसेंस के चला रहे शराबी चालक उमेन्द्र सिंह नेताम पिता देवराम नेताम उम्र 31 साल निवासी सोरम रूद्री धमतरी को 20,000 रू. अर्थदण्ड, ट्रेलर वाहन क्रमांक एम एच 12 ए आर 1717 को चला रहे शराबी वाहन चालक गणेश सागर पिता हीरामत सागर उम्र 33 साल निवासी नासिक महाराष्ट्र को 10,000 रू अर्थदण्ड एवं हाईवा वाहन क्रमांक सी.जी.04 एल सी 7570 को चला रहे शराबी वाहन चालक अकाश कुमार मलागर पिता राजेन्द्र मलागर उम्र 27 साल निवासी भेजा मैदानी को 10,000 रू ट्रक वाहन क्रमांक सी.जी. 17 के एन 3728 का चालक सुरज दास पिता नारायण दास उम्र 47 साल निवासी जगदलपुर को 10,000 रू. एवं भुसा लोड़ ट्रक वाहन क्रमांक सी.जी.10 बी एल 2735 का चालक अरूण कुमार सोनवानी पिता राम कुमार सोनवानी उम्र 28 साल निवासी अंधरी कछार को 10,000 रू. कुल 05 शराबीयों एवं 01 भूसा वाहन चालक कुल से 70,000 रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।

शराब सेवन कर वाहन चला रहे सभी 05 शराबी वाहन चालक एवं 01 भूसा वाहन चालक का लायसेंस तीन माह के लिए निलंबित भी किया जाना है। इस प्रकार की चेकिंग से आम जनता का पुलिस पर विशवास बढ़ेगा आम जनता एवं राहगीरों की सुरक्षा के लिए बालोद पुलिस सदैव तत्पर है। चेकिंग अभियान बालोद पुलिस द्वारा लगातार जारी रहेगा। यातायात पुलिस बालोद आम नागरिकों से अपील करती है कि शराब सेवन कर वाहन न चलाएं, संयमित गति से वाहन चलाएं एवं वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट अवश्य लगावे

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home