कुसुमकसा – किसान पुत्र प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी के द्वारा 20 क्विंटल धान प्रति एकड़ खरीदी निर्णय लिया जाना किसानों के लिए ऐतिहासिक कदम है जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है सरकार बनते ही चुनावी घोषणा के अनुरूप सरकार बनते ही सबसे पहला काम किसानों की कर्ज माफी से लेकर किसानों को आगे बढ़ाने के लिए नित्यदिन नये नये योजनाए ला रही है जिससे किसान समृद्ध हो कांग्रेश की भूपेश सरकार हमेशा किसानों के साथ खड़ी है ।मिथलेश निरोटी उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद ने कहा की आज कांग्रेस की सरकार ने कर्जमाफी से लेकर कई योजनाएं किसानों के हित में लेकर आ रही है ।
चाहे वृक्ष संपदा योजना हो या फिर किसानों को अंतवर्ती फसल लेने के लिए प्रोत्साहन देने की बात हो सरकार हमेशा किसानों के साथ खड़ी है , आज 4 साल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए सभी वर्गों के लिए जिन योजनाओं को लेकर आ रही है निश्चित रूप से आने वाले कल में छत्तीसगढ़ समृद्धि एवं शक्तिशाली बनेगा l मुख्यमंत्री के द्वारा लिए गए इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए मिथलेश निरोटी उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद ,प्रकाशचंद कुचेरिया,एस पी यादव ,अनिल सुथार पूर्व जनपद सदस्य ,कन्हैयालाल भौसार्य ,नितिन जैन ,प्रेमचंद जैन ,राजू सिन्हा ,कीर्तन रावटे ,बलराम धरेंद्र ,नितिन पिस्दा , ,कोमल धुर्वे ,जीवराखन नेताम ,उदेराम सिवना ,प्रकाश यामले ,चंद्रभूषण कोठारी ,बलिराम कोसमा ,देवलाल कोर्राम ,सर्वेराम पिस्दा ,रमेश कुमार लेडिया ,जगन्नाथ पिस्दा ,भुवन साहू ,गोविंद नेताम ,प्यारसिंह उइके ,सहित अंचल के किसानों ने हर्ष व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ की कांग्रेस भूपेश सरकार का आभार व्यक्त किया है।