बालोद जिला प्रशासन द्वारा घोषित किए गए लॉकडाउन अंतर्गत किसी तरह के थोकसब्जी मार्केट ,मंडी, व सब्जी पसरा प्रतिबंधित है फिर भी गुंडरदेही नगर पंचायत अंतर्गत प्रतिदिन सुबह 4:00 बजे से सब्जी की मंडी लग जाता हैं। बड़ी संख्या में बाहर से व्यापारी आ रहे हैं साथ ही गांव गांव से सब्जी कोचिये नगर में प्रवेश कर रहे हैं ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुंडरदेही से सहाडा चौक होते हुए नदियापारा रोड तक भारी जाम लगा रहता है। जहां एक तरफ कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है वहीं दूसरी तरफ कुछ एक सब्जी व्यापारी अपने स्वार्थ के चलते गुंडरदेही को खतरे की ओर धकेल रहे हैं।
संक्रमण को ना मापा जा सकता है ना देखा जा सकता है परंतु नगर पंचायत प्रशासन द्वारा जिन क्षेत्रों में सब्जी मंडी लग रही उनमें अभी तक सिनैटाइजर छिड़काव का कार्य नहीं कराए गए हैं, जबकि इन वार्डो में नियमित सिनैटाइज़र छिड़काव करने की आवश्यकता है। गुंडरदेही की जनता पूर्ण रूप से भगवान भरोसे है। निद्रा से जागी प्रशासन द्वारा आज छुटपुट चालान की कार्रवाई सब्जी विक्रेताओं पर की गई।