प्रशासन को देकर चकमा लग रहा सब्जी मंडी

0
464

बालोद जिला प्रशासन द्वारा घोषित किए गए लॉकडाउन अंतर्गत किसी तरह के थोकसब्जी मार्केट ,मंडी, व सब्जी पसरा प्रतिबंधित है फिर भी गुंडरदेही नगर पंचायत अंतर्गत प्रतिदिन सुबह 4:00 बजे से सब्जी की मंडी लग जाता हैं। बड़ी संख्या में बाहर से व्यापारी आ रहे हैं साथ ही गांव गांव से सब्जी कोचिये नगर में प्रवेश कर रहे हैं ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुंडरदेही से सहाडा चौक होते हुए नदियापारा रोड तक भारी जाम लगा रहता है। जहां एक तरफ कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है वहीं दूसरी तरफ कुछ एक सब्जी व्यापारी अपने स्वार्थ के चलते गुंडरदेही को खतरे की ओर धकेल रहे हैं।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-10.png

संक्रमण को ना मापा जा सकता है ना देखा जा सकता है परंतु नगर पंचायत प्रशासन द्वारा जिन क्षेत्रों में सब्जी मंडी लग रही उनमें अभी तक सिनैटाइजर छिड़काव का कार्य नहीं कराए गए हैं, जबकि इन वार्डो में नियमित सिनैटाइज़र छिड़काव करने की आवश्यकता है। गुंडरदेही की जनता पूर्ण रूप से भगवान भरोसे है। निद्रा से जागी प्रशासन द्वारा आज छुटपुट चालान की कार्रवाई सब्जी विक्रेताओं पर की गई।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.pngThis image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png