माहरा समाज को अजा में शामिल करने सीएम ने दी सहमति : लखमा, माहरा समाज के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए उद्योग मंत्री

0
370

जगदलपुर। माहरा समाज के लोगों को अधिकार दिलाने मैंने भोपाल से दिल्ली तक दौड़ लगाई। भारत सरकार के आदिवासी विभाग के मंत्री से भी मिला। मैंने उन्हें गजट भी दिखाया जिसमें पहले आदिवासी में शामिल थे इस पर आदिवासी मंत्री ने कहा कि यदि इस समाज का कोई कलेक्टर-एसपी बना हो तो बताओ मैं इन्हें आदिवासी समाज में शामिल कर लूंगा। माहरा समाज लगातार संघर्ष कर रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने माहरा समाज को अजा में शामिल करने की सहमति दी है। आगे भी समाज की मांगों को पूरा करने हमारा प्रयास जारी रहेगा। उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने शुक्रवार को सुकमा जिले के छिंदगढ़ में माहरा समाज के भूमिपूजन कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने कहा कि बस्तर हाईस्कूल को जगतू माहरा के नाम पर और धरमपुरा स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज को धरमु माहरा के नाम पर रखने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है। जिला पंचायत अध्यक्ष हरिश कवासी ने कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी है जो हर समाज को लेकर चलती है। सर्व धर्म समभाव की नीति पर चलने वाली पार्टी है कांग्रेस। यही कारण है कि सभी वर्ग और धर्म के लोग कांग्रेस पार्टी के

साथ हैं। मुख्यमंत्री ने जगदलपुर और धरमपुरा बसाने वाले माहरा समाज के जगतू और धरमु माहरा के नाम पर दो महत्वपूर्ण स्थल के नामकरण की घोषणा की। यह दर्शाता है कि सरकार उन्हें सम्मान दे रही है। माहरा समाज के सामु कश्यप ने अपने संबोधन में कहा कि उद्योग मंत्री के पहल से बस्तर हाईस्कूल और महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज का नामकरण की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है। कवासी लखमा हमेशा से समाज के साथ खड़े हैं। 2013 में जब केदार कश्यप ने माहरा समाज का विरोध किया था तब समाज ने विशाल रैली निकाल कर सभा रखी। उस समय कवासी लखमा विधायक थे। रैली में आने के लिए निकले थे लेकिन उनका वाहन खराब हो गया, तब वे बस से बस्तर पहुंचे थे। माहरा समाज को आरक्षण देने की प्रक्रिया में उनका काफी बड़ा योगदान है। शहर में बनने वाले सामुदायिक भवन भी उन्हीं के सहयोग से तैयार होगा। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष बोडूराजा, लक्ष्मण कश्यप सहित अनेक कांग्रेसी और ग्रामीण मौजूद थे।
सुरेश रावल, मीडिया सलाहकार