नगर के एकमात्र शासकीय महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा महाविद्यालय में संविधान दिवस मनाया गया तथा डॉ भीमराव अंबेडकर को याद किया गया इस अवसर पर ग्राम साल्हे में एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया ।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार व्ही. के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा महाविद्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर संविधान के प्रस्तावना का वाचन किया गया एवं अपने कर्तव्य पालन तथा नि:स्वार्थ सेवा हेतु शपथ लिया गया । राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर नरेंद्र कुर्रे के नेतृत्व में तथा डॉ प्रवीण साहू एवं श्री पूरन लाल कुलदीप रा से यो सहायक के सहयोग से ग्राम साल्हे तहसील डौंडी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का एकदिवसीय विशेष शिविर का आयोजन हुआ , इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के 50 स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली गई तथा विभिन्न नारों का दीवारों में लेखन डोमन सिह , डिलेश्वर एवं साथियों द्वारा किया गया।
जैसे
” प्रकृति के दुश्मन तीन , पाऊच पन्नी पालीथीन” ।
“काम चलता बातों से , काम करो दोनों हाथों से”
ग्राम के प्रमुख स्थलों बाजार स्थल प्राइमरी स्कूल, मिडिल स्कूल, हाई स्कूल के प्रांगण को साफ सफाई कर स्कूली छात्र एवं छात्राओं छात्रों को, ग्राम वासियों को स्वच्छता एवं कोरोना से बचाव हेतु जागरूक किया गया । स्कूली छात्रों को हाथ धोने के तरीके कोरोना वायरस तथा अपने आसपास सफाई करने हेतु विभिन्न नारों के साथ जागरूक किए । ग्राम में नालियों की साफ-सफाई एवं जागरूकता रैली संबंधी कार्यक्रमों का संचालन स्वयंसेवक हेमलाल, डोमन सिंह , डीकेश कुमार , भानु सोनवानी , कुमारी प्रतिमा, पुष्पांक, ने सभी दलों का नेतृत्व करते हुए कार्य किया। उक्त शिविर में कुमारी यामिनी, कुमारी योगिता ,कुमारी नंदनी, कामिनी, शैली, दोवेंद्र शालिनी, कुमारी कविता ,आरती, कुमारी ज्योतिं , शिफाली सिंग तथा अन्य 50 स्वयंसेवक शामिल रहे ।
ग्राम वासियों के द्वारा समस्त स्वयंसेवकों एवं अध्यापकों को जागरूकता कार्य हेतु बहुत-बहुत धन्यवाद दिया गया ।