बस्तर सांसद दीपक बैज व चित्रकूट विधायक राजमन बेंजांम का धुँआधार दौरा..भूमिपूजन कर दे रहे लाखो के विकास कार्यों की सौगात….

0
194

जगदलपुर/बस्तर सांसद दीपक बैज लगातार अपने संसदीय क्षेत्र विकासखंड लोहंडीगुड़ा में भूमिपूजन कर नय-नय विकास कार्यों की सौगात दे रहे है। साँसद दीपक बैज ने इस दौरान अपने वक्तव्य में कहा ग्रामीणों को हर प्रकार की सुविधाएं मिल सके इसके लिए हमारी छत्तीसगढ़ की सरकार लगातार काम कर रही है।सांसद ने इस दौरान कोविड-19 से सतर्क रहने की भी सलाह दी साथ ही सांसद ने सभी को कोविड-19 से बचाव हेतु मास्क, सेनेटाइजर एवम समय समय पर साबुन से हाथ धोने के लिए कहा।गांव के लोगों द्वारा अपने खेतों में सामाजिक दूरी बनाए रखने की सराहना की। उन्होंने कहा कि गांव के लोग जानकारी को समझकर उन्हें अपनी जरूरतों के अनुसार ढाल लेते हैं यही गांव के लोगों की ताकत है।आज इसी कड़ी में सांसद दीपक बैज व विधायक चित्रकूट राजमन बेंजांम ने भूमिपूजन किया जो कि क्रमशः……

डी.एम.एफ.टी.मद से सी.सी.सड़क निर्माण करला कोंटा पारा एवं नाली निर्माण कार्य हेतु लागत 15 लाख रुपये का भूमिपूजन…

बस्तर विकास प्राधिकरण मद से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु लागत 5 लाख रुपये का भूमिपूजन..

सड़क उन्नयन कार्य लोहार पारा से धनारू पारा एवँ पुलिया लागत 10 लाख का भूमिपूजन

बस्तर विकास प्राधिकरण मद से ग्राम बदरेंगा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत 5 लाख का भूमिपूजन

ग्रामीण विकास विभाग प्राधिकरण मद से ग्राम पंचायत बदरेंगा में सीसी सड़क निर्माण कार्य लागत 6 लाख का भूमिपूजन

ग्रामीण विकास विभाग डीएमएफटी मद के अंतर्गत ग्राम पंचायत कस्तूरपाल में सड़क उन्नयन कार्य लागत 10 लाख का भूमिपूजन

ग्राम पंचायत दुलापारा मार्ग पर में 1.50 मीटर पुलिया निर्माण कार्य का भूमिपूजन

ग्राम पंचायत छोटे गुमियपाल में 200 मीटर 6 लाख की लागत से सी सी सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

इस दौरान साँसद दीपक बैज,विधायक चित्रकूट राजमन बेंजांम सहित जिला पंचायत सदस्य मालती बैज,लोहंडीगुड़ा जनपद पंचायत अध्यक्ष महेश कश्यप,जनपद उपाध्यक्ष योगेश बैज,ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण कश्यप,ब्लाक अध्यक्ष शेखर ठाकुर,दुर्जो,ब्रिज नारायण ठाकुर,सिंहासन,भवर मौर्य,सरपंच श्रीमती रैमती बघेल उपसरपंच बामन राम,ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg