सांसद दीपक बैज ने उठाया बस्तर में हो रहे नैनो यूरिया के प्रयोग के प्रभाव पर सवाल

0
122

जगदलपुर। बस्तर सांसद दीपक बैज दिल्ली में रसायन और उर्वरक संबंधी स्थाई समिति की बैठक में शामिल हुए। लोकसभा में आयोजित रसायन और उर्वरक संबंधी स्थाई समिति की बैठक के दौरान सांसद दीपक बैज ने प्रश्न करते हुए कहा कि बस्तर में हो रहे नैनो यूरिया के प्रयोग से उत्पादन एवं लाभ में कितना प्रभाव पड़ेगा? सांसद श्री बैज के सवाल के जवाब में विभागीय अधिकारियों द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि बस्तर में अभी इसका परीक्षण किया जा रहा है। आने वाले समय में इसका उत्पादन एवं लाभ का आंकलन कर जल्द अवगत कराया जायेगा।उल्लेखनीय है कि बस्तर सांसद दीपक बैज बस्तर और छत्तीसगढ़ के हितों पर गंभीरता से प्रयास करते रहते हैं। वे संसद के हर सत्र में स्थानीय विकास, जन सुविधा और जनता से जुड़े मुद्दों पर मुखर रहते हैं। अब उन्होंने रसायन और उर्वरक संबंधी स्थाई समिति की बैठक में बस्तर में हो रहे नैनो यूरिया के प्रयोग के प्रभाव का मुद्दा उठाया है। बस्तर के हितों से जुड़े हर मामले में श्री बैज संवेदनशील हैं।