जगदलपुर। राजनांदगांव सांसद संतोष पाण्डेय आपातकाल को लेकर आयोजित गोष्ठी में शामिल होंगे। भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित गोष्ठी में सांसद संतोष पाण्डेय आपातकाल के दौरान कांग्रेस की अलोकतांत्रिक नीति व स्वार्थ सिध्दी के लिए उठाए गए कदम और आपातकाल को लेकर उत्पन्न हुई परिस्थितियों पर विस्तार से चर्चा करेंगे। इस संवाद कार्यक्रम में पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप, प्रदेश महामंत्री किरण देव, जिलाध्यक्ष रूपसिंह मंडावी, पूर्व विधायक संतोष बाफना, श्रीनिवासराव मद्दी, सजय पाण्डेय सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल होंगे।