- बेसहारा बच्चों के लिए सहारा बन गई है महतारी दुलार योजना
जगदलपुर महतारी दुलार योजनांतर्गत अशासकीय शालाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को उनके शाला शुल्क का भुगतान जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया।योजना के तहत अशासकीय शालाओं में अध्ययनरत कुल 28 विद्यार्थियों के शैक्षणिक सत्र 2021-22 एवं 2022-23 के शाला शुल्क का भुगतान किया गया है। जिन विद्यार्थियों द्वारा शुल्क शाला भुगतान कर दिया गया था, वह राशि विद्यार्थी या उनके अभिभावक के खातों में जमा कर दिया गया है। जिन विद्यार्थियों ने शाला शुल्क का भुगतान नही किया था, उनके शाला शुल्का का भुगतान संबंधित अशासकीय शालाओं को कर दिया गया। साथ ही शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कुल 51 पात्र शासकीय एवं अशासकीय शालाओं के विद्यार्थियों को महतारी दुलार योजना के तहत छात्रवृत्ति की राशि भी प्रदान कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महतारी दुलार योजना शुरू की है। इस योजना के तहत ऐसे बच्चों की शिक्षा में आर्थिक मदद की जाती है, जिनके माता पिता कोरोना काल के दौरान या फिर किसी प्राकृतिक आपदा में चल बसे हैं। बस्तर जिले में जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान महतारी दुलार योजना पर बेहतर अमल कर रही हैं। जिले के पचासों बेसहारा बच्चों की पढ़ाई इस योजना के तहत सुनिश्चित की जा चुकी है। जगदलपुर के विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन भी इन बेसहारा बच्चों के लिए अभिभावक की भूमिका निभा रहे हैं। जैन और उनकी धर्मपत्नी संगीता जैन ने ऐसे बेसहारा बच्चों के साथ दीपावली की खुशियां साझा की थीं। बच्चों को रेखचंद और संगीता जैन ने मिठाई, कपड़े, पटाखे भेंट किए थे। अरसे बाद उस दिन इन बच्चों के चेहरों पर खुशियों की चमक साफ दिखाई दे रही थी। इस मर्मस्पर्शी पल के साक्षी जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान और अनेक कांग्रेस नेता बने थे।