अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा तस्करी करने वाले के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत् गिरफ्तार किया गया

0
277

जगदलपुर – अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा तस्करी करने वाले के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत् गिरफ्तार की गई | दिनांक 14.01.2021 को जरिये मोबाईल के मुखबीर सूचना मिला कि कोटपाड ओडिशा की ओर से एक व्यक्ति वाहन टाटा कमांक-CG.17.KM.3276 के केबिन में सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में गांजा छिपाकर रखा है जो जगदलपुर होते रायपुर जाने वाला है कि सूचना तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ के मुखबीर के बताये अनुसार स्थान नायक ट्रांसपोर्ट के सामने हाटकचोरा जगदलपुर पहुंचा, जहाँ पर उक्त बताये हुलिये के वाहन टाटा कमांक-CG.17.KM.3276 आते दिखा, जिसे रोककर चालक सवार मिला। जिसे पुछताछ करने पर अपना नाम करन कश्यप पिता सोमारू कश्यप उम्र 26 साल जाति माहरा नि0 काली मंदिर के पास हाटकचोरा जगदलपुर का रहने वाला बताया। जिसमें मादक पदार्थ गांजा होने की पूर्ण संभावना होने से तलाशी पश्चात छिपाकर रखा दो सफेद रंग के प्लास्टिक बोरियों में भरे कुल  38.100 किलोग्राम कीमती-1,95,000/-रूपये एवं वाहन टाटा कमांक-CG.17.KM.3276 एवं नगदी रकम 230/-रूपया को आरोपी करन कश्यप के कब्जे से जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य 20(ख) एन0डी0पीस एक्ट का घटित करना पाये जाने से थाना कोतवाली जगदलपुर में अप0क0 18/2020 धारा 20 (ख) एन0डी0पी0एस0 एक्ट कायम कर, विधिवत् गिरफ्तार के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक, श्री दीपक झा, अति0 पुलिस अधीक्षक, श्री ओमप्रकाश शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री हेमसागर सिदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू में सउनि) नीलाम्बर नाग हमराह स्टाफ आरक्षक क्रमांक 411 प्रदीप मरकाम, आर0क0 831 रवीन्द्र कुमार ठाकुर, आर00 1067 बबलु ठाकुर, आर0क0 992 बलीराम भारती, आर0क0 1056 रैमल मौर्य आर0क0 624 देवेन्द्र सिन्हा, आर0क0 1093 रवि सरदार व एमटीसी क्रमांक-133 इंद्रजीत पोर्ते के टीम का योगदान सराहनीय रहा |

आरोपी – करन कश्यप पिता सोमारू कश्यप उम्र 26 साल जाति माहरा नि0 काली मंदिर के पास हाटकचोरा जगदलपुर (छ0ग0)। गांजा 38.100 किलोग्राम कीमती-1,95,000/- रूपये। वाहन टाटा क्रमांक-CG.17.KM.3276 एवं नगदी रकम 230/-रूपया।