जगदलपुर।
एनएमडीसी द्वारा पेटी ठेकेदारों को भुगतान किए बिना ही भिलाई की किसी कंपनी को बुलाकर कार्य प्रारंभ करा दिया जिसे एचएमएस की नेता गीता मिश्रा व अन्य ठेकेदारों ने पहुंच काम बंद करा दिया है।
नगरनार में बीके कंस्ट्रक्शन द्वारा पेटी ठेकेदारों से काम कराया गया था जिसका 3 से 4 करोड रुपए की राशि का भुगतान शेष है जिसे लेकर समय-समय पर एचएमएस की नेता गीता मिश्रा के नेतृत्व में कई ठेकेदारों ने धरना प्रदर्शन किया था तब नगरनार प्रबंधन एवं पुलिस विभाग के एसडीओ आशीष अरोड़ा व एचएमएस की नेता गीता मिश्रा के मध्य चर्चा हुई थी जिसमें 27 जनवरी को इनके भुगतान करने हेतु समय सीमा तय की गई थी लेकिन इसका उल्लंघन कर एनएमडीसी के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भिलाई की रोजी कंस्ट्रक्शन कम्पनी से चोरी छुपे काम कराना प्रारंभ कर दिया जिसका पता चलते ही एचएमएस की नेता गीता
मिश्रा एवं उनके साथियों द्वारा उस काम को बंद कराया गया और समझाइश दी गई कि जब तक पिछला भुगतान नहीं होगा तब तक यहां पर किसी भी प्रकार का कार्य प्रारंभ नहीं किया जाएगा। विदित हो कि एनएमडीसी मजदूरों व पेटी कांट्रेक्टर के भुगतान को लेकर अब तक के गंभीर क्यों नहीं है पिछले वर्षों से ही करोड़ों रुपए के भुगतान की मांग को लेकर बार-बार धरना प्रदर्शन मजदूर संगठन द्वारा किया जा रहा है पिछले कि कुछ दिनों पहले ही बीके कंस्ट्रक्शन एनएमडीसी के अधिकारी व मजदूर संगठन के बीच वार्तालाप भी हुआ था 27 जनवरी तक की समय सीमा निर्धारित की गई थी लेकिन इस बीच चोरी छुपे कथित रोजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के लोगों द्वारा कार्य प्रारंभ करने के पीछे क्या मंशा हो सकती है ।अगर यही स्थिति बनी रही तो एनएमडीसी प्रबंधन व हिंद मजदूर संगठन के बीच टकराव की स्थिति निर्मित हो सकती है।