बालोद – एटीएम कार्ड की क्लोंनिंग करने वालों का पर्दाफाश करने में बालोद पुलिस को कामयाबी मिली है | अंतर्राज्यीय गिरोह के 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है | पुलिस टीम द्वारा सायबर सेल से तकनीकी जानकारी एवं बैंक खातों की डिटेल प्राप्त कर प्रतापगढ उत्तरप्रदेश रवाना होकर टीम वहां ग्रामीण वेभूषा में 10 दिन रह कर अज्ञात आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर प्रकरण के 03 आरोपियो को घटना में प्रयुक्त उसकी स्फ्टि कार के साथ गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों द्वारा किस प्रकार ठगी करते थे –
आरोपियो द्वारा एटीएम में खडे होकर भोले-भाले लोगो को देख कर टारगेट करते है फिर उसे पैसा निकालने में मदद करने के बहाने उसका एटीएम कार्ड का पिन नम्बर देखकर उसी प्रकार का दिखने वाला एटीएम कार्ड को लोगो को बातो में फंसा कर बदलकर अपना फर्जी एटीएम कार्ड देकर वहां से फरार होकर या दूसरे एटीएम में जाकर बदले हुए एटीएम कार्ड में कितना रकम है जानकर पैसा निकालकर बाकि रकम दूसरे फर्जी खातों में ट्रांसफर कर निकाल लेते है। इसी प्रकार एटीएम कार्ड क्लोलिंग ऑनलाईन खरीदी कर भोले-भाले लोगों को इसी प्रकार निशाना बनाकर वारदात को अंजाम देते है ये आरोपी, गिरोह में काम करते है सबका अपना अपना काम होता है एक बाहर रेकी करता है एक बातों मे उलझाया रखता है एक व्यक्ति एटीएम कार्ड और पिन देखकर उसे बदलने मे मदद करता है। ये गिरोह कई घटना को अंजाम दे चुके है।
जिले में इस प्रकार ठगी का मामला सामने आया
शासकीय कर्मचारी टीकम कुमार यादव पिता कन्हैया राम यादव ग्राम कोटगांव थाना अर्जुन्दा जो कि कोटगांव हाईस्कूल में कर्मचारी है जो दिनांक 10.07.2019 को सिकोसा एसबीआई एटीएम में पैसा निकालने गया था। एटीएम से पैसा नहीं निकलने पर बगल में खडे एक अज्ञात व्यक्ति ने पैसा निकाल देता हूँ कहकर टीकम कुमार यादव से एटीएम कार्ड और पिन नम्बर प्राप्त कर अपने पास रखे एटीएम कार्ड से टीकम कुमार यादव के एटीएम कार्ड को बदलकर वहां से फरार हो गया इसके बाद टीकम कुमार यादव द्वारा एटीएम कार्ड देखने पर दूसरे का होने से वह एसबीआई बैंक जाकर जानकारी लेने पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके खाते से यूको बैंक के एटीएम से 8000 रूपये निकालकर उसके साथ धोखाधड़ी किया गया है। टीकम कुमार यादव की रिपोर्ट पर थाना गुण्डरदेही में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गर्दान मे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद डी.आर. पोर्तेके निर्देषन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद दिनेश सिन्हा के पर्वेक्षण मे निरीक्षक रोहित मालेकर थाना प्रभारी गुण्डरदेही के साथ एक विशेष टीम गठित कर थाना गुण्डरदेही के अपराध क्रमांक-259/2019,धारा-420 भादवि. के आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम जिला प्रतापगढ उत्तरप्रदेश रवाना किया गया था। जिसमें प्रकरण के 03 आरोपियों 1.हिन्दराज पिता राम भरोसे पतासगरा सुन्दर थाना लालगंज जिला प्रतापगढ (उ.प्र.) 2.इरसाद पिता सफीर उम्र 20 वर्ष पता-चकबंदतोड थाना कोतवाली जिला प्रतापगढ़ (उ.प्र.) 3. शैलेन्द्र कुमार यादव पिता लाल बहादुर यादव उम्र 22 वर्ष पता-सगरा थाना कोतवाली जिला प्रतापगढ (उ.प्र.) को दिनांक 13.01.2021 को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर बालोद लाया गया
उक्त धोखाधड़ी के प्रकरण को सुलझाने व आरोपियो की गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी गुण्डरदेही श्री रोहित मालेकर, सउनि श्री हुसैन सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक राम प्रसाद गजभिये, सायबर सेल से प्रधान आरक्षक रूमलाल चुरेन्द्र , आरक्षक पूरन देवांगन, आरक्षक मिथले यादव, आरक्षक विपिन गुप्ता, आरक्षक संदीप यादव का सराहनीय भूमिका रहा।